कन्या उत्थान योजना के फॉर्म सत्यापन में पैसे ऐंट रहे बिचौलिये, यूनिवर्सिटी Wi-Fi नेटवर्क कमजोर होने से अटका सत्यापन

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में बिचौलिये कन्या उत्थान योजना में फॉर्म सत्यापन के नाम पर छात्राओं से पैसे ऐंठ रहे हैं। विवि में लगातार बिचौलियों के द्वारा छात्राओं को अपना शिकार बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है।

छात्रा से एक बिचौलिये ने एक हजार रुपये ले लिए

गुरुवार को भी यूनिवर्सिटी में कन्या उत्थान के फॉर्म का सत्यापन कराने आयी छात्रा से एक बिचौलिये ने एक हजार रुपये ले लिए। वहीं, जब छात्रा ने फॉर्म का सत्यापन कराने को कहा तो बिचौलिया ने दो दिन बाद आने को कहा। इसके बाद छात्रा कॉलेजों की छात्राओं के फॉर्म का सत्यापन किया जा रहा है। के परिजनों और बिचौलिए के बीच तीखी बहस हुई।

अभी हाजीपुर के कॉलजों के फॉर्म का सत्यापन हो रहा

शुक्रवार को कुछ बिचौलिये डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों पर बगहा के एक कॉलेज का फॉर्म सत्यापित करने को कहने लगे। इस पर कर्मी ने बताया गया कि अभी हाजीपुर के कॉलजों के फॉर्म का सत्यापन हो रहा है। इसके बाद बगहा का किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी डीएसडब्लयू प्रो. अजीत कुमार ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लयू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि कन्या उत्थान के फॉर्म का सत्यापन कॉलेज वार हो रहा है। किसी एक छात्रा के फॉर्म का अलग से सत्यापन नहीं किया जाएगा। किसी छात्रा को बिचौलिये के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने उनसे पैसे ठगे हैं तो नाम बताएं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

रोज हो रहा कन्या उत्थान की राशि के लिए हंगामा :

बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू कार्यालय के बाहर कन्या उत्थान के फॉर्म के सत्यापन के लिए रोज हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को भी कई छात्राओं और उनके परिजनों ने कार्यालय के बाहर हंगामा किया और कर्मचारियों से उलझ गए। इस दौरान कर्मचारियों और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बुधवार को भी कार्यालय के कर्मचारियों और बिचौलियों के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामा हुआ था।

यूनिवर्सिटी के वाईफाई का नेटवर्क कमजोर अटक रहा

सत्यापन कन्या उत्थान की राशि के लिए फॉर्म का सत्यापन ऑनलाइन किया जाता है। यूनिवर्सिटी में लगे वाईफाई का नेटवर्क कमजोर होने से सत्यापन का काम अटक रहा है। नेटवर्क नहीं आने से रोज 50 फॉर्म की जगह दस का ही सत्यापन हो रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि फॉर्म के सत्यापन में तेजी के लिए कार्यालय में अलग से एक राउटर लगाया जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here