M.Ed. एडमिशन के लिए पोर्टल खुला, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

image editor output image205834690 1612606640068

मुजफ्फरपुर: बिहार यूनिवर्सिटी में ‘M.Ed.’ में एडमिशन के लिए 6 फरवरी यानि आज से ‘Online Apply’ करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

इस बात की जानकारी बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि ‘M.Ed.’ में ‘Entrance Exam’ के माध्यम से कॉलेजों में एडमिशन लिया जाए गा।

बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से इसका कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है।

वहीं 15 फरवरी तक छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Online Apply कर सकते हैं।

image editor output image634599723 1612606666771

M.Ed. Combined Entrance Test Online Apply:

Click Here

प्रवेश परीक्षा(Entrance Exam) 21 फरवरी को:

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 21 फरवरी को ‘M.Ed. Entrance Exam’ की तिथि रखी गई है।

छात्रों के ‘Online Apply’ के आधार पर Examination Centre’ तय होगा।

image editor output image 393900062 1612606699257

18 फरवरी से डाउनलोड कर सकते है admit card

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ‘M.Ed. Entrance Exam’ के लिए छात्र 18 फरवरी से प्रवेश पत्र(Admit Card) यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, 24 फरवरी को ‘M.Ed. Entrance Exam’ का रिजल्ट जारी करते हुए ‘Merit List’ प्रकाशित कर दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी से रिलेटेड information के लिए क्लिक करें