35 हजार बीएड सीटों पर अगले हफ्ते से आवेदन

ललित नारायण मिथिला विवि को मिली है एडमिशन लेने की जिम्मेदारी

राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरूहो जाएगी। सूबे की 35 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस बार भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। मई माह में राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इसके बाद नामांकन लिया जाएगा।

राजभवन की ओर से बीएड के सत्र 2021-23 में प्रवेश लिए फिर मिथिला विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी गई है । अप्रैल से जून तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान ऑनलाइन अप्लाई, राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा, रिजल्टफिर काउंसिलिंगकर एडमिशन पूरी की जाएगी। एलएनएमयू की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है । एलएनएमयू ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों से बीएड कॉलेजों की सूची और सीटों की संख्या मांगी है।

image editor output image 930818015 1617154744120

बीआरए बिहार विवि के पांच जिलों में 55 बीएड कॉलेजों में 6200 बीएड की सीटें हैं। स्टेट नोडल अफसर डॉ. अशोक कुमार मेहता ने कहाकि अप्रैल के पहले सप्ताह बीएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू होने की संभावना है। एलएनएमयू की वेबसाइट पर छात्र अप्लाई करेंगे। नोडल विवि एलएनएमयू की ओर से दो से तीन दिन में एडमिशन का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा। एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है। छात्र अपने पसंदीदा कॉलेजों का विकल्प अप्लाई करते समय देंगे। इसके बाद अगर सब ठीक ठाक रहा तो मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में एक ही दिन एक साथ राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। पास छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालयों में काउंसिलिंग कराना होगा। इसके बाद एडमिशन करानी होगी। पूरी प्रक्रिया जून के अंत तक जाने की संभावना है।

तीन काउंसिलिंग के बाद देना पड़ा था ऑनस्पॉट का मौका

पिछले सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए तीन काउंसिलिंग के बाद 50 फीसदी सीटों पर ही नामांकन हो सका था। इसके बाद ऑनस्पॉट एडमिशन की सुविधा देनी

पड़ी थी। तब 90 फीसदी से अधिक सीटों पर छात्रों ने एडमिशन कराया था।

शुरू होगी प्रक्रिया

बीआरएबीयू में 55 बीएड कॉलेजों में छह हजार सीटों पर छात्र करेंगे अप्लाई

• मई में राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

03 दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा एडमिशन का पूरा शिड्यूल

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here