स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में हफ्तेभर में भेजी जाएगी कन्या उत्थान राशि

सीएम स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि भेजने की शिक्षा विभाग ने की तैयारी kanya utthan

स्नातक उत्तीर्ण रीब 12401 छात्राओं के खाते में एक सप्ताह में 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने राशि भेजने की तैयारी कर ली है। सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत इन सभी छात्राओं के खाते में 31 करोड़ 25 हजार रुपए भेजे जाएंगे।

इसके पहले जनवरी में 9603 छात्राओं के खाता में 24 करोड़ 75 हजार की राशि भेजी गई थी।

शेष छात्राओं को 31 मार्च तक 84 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अबतक स्नातक उत्तीर्ण 163271 छात्राओं ने आवेदन किया है। अप्रैल, 2018 से यह योजना राज्य में लागू है।

सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2020-21 के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसक पहले वर्ष 2019-20 में इस योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान था। इसके पहले 2018-19 सत्र के लिए 300 करोड़ की योजना राशि का प्रावधान किया गया था।

एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 25 हजार के बदले 50 हजार रुपए मिलेगी। राशि बढ़ाने का शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेज दिया है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद बढ़ी हुई राशि के दर से छात्राओं के खाता में भेजी जाएगी।

इसके पहले इस योजना के लिए विभागीय मंत्री से अनुमति के बाद प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति ले ली गई है। स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए योजना में राशि का प्रावधान 200 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ की राशि सालाना खर्च होने की संभावना है।

Untitled design 24 1
12401 छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

12401 छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए
सर्टिफिकेट जांच के बाद मिलेगी राशि



आवेदन करने वाली छात्राओं की विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में देने का प्रावधान है।

स्नातक में राज्य के अंतर्गत स्थापित विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण स्नातक छात्राओं को योजना का लाभ मिलता है। कला, वाणिज्य, विज्ञान, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पत्रकारिता सहित समकक्ष स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं योजना का लाभ ले सकती हैं।

स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर ली जा सकती है। छात्रा या अभिभावक इस योजना से संबंधित जानकारी या हेल्पडेस्क नंबर 0612230059 पर ली जा सकती है।

ऑनलाइन पोर्टल ckalyan.bih.nic.in पर योजना का लाभ के लिए आवेदन करने का प्रावधान है।

मोबाइल एप MKUY ( SNATAK ) प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन

स्वीकृत होने पर लाभुक को मोबाइल पर सूचना मिलती है। फिर विश्वविद्यालय से जांच के बाद राशि

लाभुक के खाता में दी जाती है।

बिहार यूनिवर्सिटी news के लिए क्लिक करे kanya utthan

IMG 20210224 WA0066
बीआरए बिहार विश्वविद्यालव -588 छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

किस विश्वविद्यालय की कितनी छात्राओं को राशि

मंडल विवि – 1342

बीआरए बिहार विश्वविद्यालव -588

एलएनएमयू- 3005

मगध विवि- 304 ,वीर कुंवर सिंह- 3160

टीएमबीयू 973 जेपी विवि 166

पटना विवि 63 विश्वविद्यालय

600 करोड़ रुपए का किया गया प्रावधान



वित्तीय वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

1 अप्रैल 2021 के बाद इंटर पास करने पर 10 हजार के बदले 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण करने वाली

छात्रा को 25 की जगह 50 हजार की राशि मिलेगी।

इस योजना में लगभग साढ़े तीन लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि उच्च

शिक्षा में छात्राओं का नामांकन बढ़ाना है। kanya utthan Online apply link click here