Sarkari Naukri : बिहार के युवाओं को झारखंड में शिक्षक बनने का मिला मौका, 26000 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी में होगी परीक्षा

JSSC Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड में 26 हजार से ज्यादा पदों के लिए होने वाली असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा में अब पड़ोसी राज्यों से सीटीईटी और टीईटी पास करने वाले भी शामिल होंगे।

इसके लिए झारखंड हाई कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति होती है, तो उन्हें तीन साल के अंदर पहले प्रयास में जेटीईटी पास करना होगा। साथ कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर झारखंड सरकार तीन साल के अंदर जेईटी आयोजित नहीं करती है तो अभ्यर्थियों पर यह शर्त लागू नहीं होगी।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel – Click Here

इसके अलावे हाई कोर्ट ने परीक्षा की तैयारी के लिए तीन महीने का समय देने का भी आदेश दिया है। साथ ही झारखंड सरकार से हर साल जेटेट आयोजित करने को कहा। बता दें कि इस भर्ती को लेकर झारखंड सीटीईटी छात्र संघ ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार ने 2016 के बाद टीईटी का आयोजन नहीं किया, लेकिन राज्य ने एक परीक्षा शुरू कर दी है और इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है।

परीक्षा का शेड्यूल जारी:

झारखंड प्राथमिक विद्यालय सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 12 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल पदों में से 12,868 पद सहायक शिक्षकों (पैरा शिक्षकों) के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 13,133 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए हैं।

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग :

इस भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। उम्मीदवार उस विषय/विषय समूह की राज्य स्तरीय मेरिट सूची के आधार पर सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे जिसमें उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण किया है।

ये भी पढ़ें: B.Ed Degree : बीएड वालों को हाईकोर्ट ने दिया एक और झटका

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। इसी आधार पर अंक और मेरिट सूची भी प्रकाशित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के भाग के रूप में एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

पद विवरण:

1. पारा शिक्षक के लिए पद
आरक्षित पद- 12,868
पहली से पांचवीं तक – 5469
6 से 8 तक – 7399

2. गैर पारा शिक्षक पद
आरक्षित पद- 13,133
पहली से पांचवीं तक – 5531
6 से 8 तक – 7602

वेतनमान :

– माध्यमिक प्रशिक्षण के सहायक प्रोफेसर – 25,500–81,100 रुपये.
– उच्च शिक्षा के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर – 29,200 से 92,300 रुपये तक.
– ग्रेड 1-5 के एसोसिएट प्रोफेसर – 39,000 से 44,356 रुपये तक.
– ग्रेड 6-8 के एसोसिएट प्रोफेसर – 45,092 से 50,270 रुपये तक।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri : बिहार में 7329 पदों पर लेखापाल सह आईटी सहायक की बहाली

किन जिलों में कितनी भर्ती

पलामू  – 2403
गिरिडीह – 2338
दुमका – 1662
राँची – 1435
पू. सिंहभूम – 1109
प. सिंहभूम 1372
देवघर -1352
चतरा – 1282
सरायकेला – 1161
लोहरदगा – 399
धनबाद -1105
गोड्डा -1061
गुमला -1039
हज़ारीबाग – 984
बोकारो – 968
गढ़वा – 962
साहिबगंज – 914
लातेहार – 810
जामताड़ा – 809
पाकुड़ – 716
सिमडेगा – 593
खूंटी – 572
कोडरमा – 528
रामगढ – 419

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟