JEE Main 2021 Result: अप्रैल सत्र के पेपर-1 का रिजल्ट जारी, 17 छात्रों को मिला 100 एनटीए स्कोर, यहाँ से देखें अपना स्कोर

JEE Main 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र-3 की परीक्षा का स्कोर शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया। एनटीए के अनुसार यह स्कोर जेईई मेन तीसरे सत्र यानी जेईई मेन अप्रैल 2021 की परीक्षा के पेपर-1 (B.E./B.Tech.) का जारी किया गया है। जेईई मेन अप्रैल 2021 सत्र की परीक्षा में 17 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है।

एनटीए के अनुसार, जेईई मेन सत्र-3 की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को देशभर के 334 शहरों (12 शहर देश के बाहर) के 915 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 7.09 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

JEE Main April Result 2021:


View Result (Server I)

View Result (Server II)

Direct link – download final answer key

3fa220a6 9eb7 11eb bcc6 91c576c9961b 1618594907331 1620123536831

महारष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरि, रायगढ़, सांगली और सतारा जिलों के 1899 छात्रों की परीक्षाएं बाढ़ के कारण नहीं हो पाई थीं जिनके लिए बाद में 3 और 4 अगस्त को परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षाओं का आयोजन 13 भारतीय भाषाओं में किया गया था।

एनटीए के 100 स्कोर करने वाले छात्रों की सूची के साथ ही राज्यवार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनअीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। साथ ही यहां आप टॉपर्स की लिस्ट भी देख सकते हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here