ITBP Constable Recruitment 2022 : ITBP में हवलदार के 248 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते है आवेदन, यहाँ कब से शुरू होगा आवेदन

ITBP Constable Recruitment 2022 :  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP ) में हवलदार ( कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल ) के पदों पर 248 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें से 90 वैकेंसी उन्हीं युवाओं के लिए हैं जो आईटीबीपी में कार्यरत हैं। शेष 158 पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। आम लोग इन 158 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 8 जून से शुरू होगी

158 वैकेंसी में 135 पद पुरुषों के लिए और 23 पद महिलाओं के लिए हैं। कुल 158 में से 65 पद अनारक्षित हैं। 26 एससी, 23 एसटी, 28 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 8 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई 202 तक आवेदन कर सकेंगे।

सीधी भर्ती के तहत भरे जाने वाले 158 पदों के लिए आयु सीमा 

18 से 25 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 : SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, यहाँ पढ़ें पुरी जानकारी

शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास। एवं 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग। (कंप्यूटर पर प्रत्तेक शब्द के लिए 5 की डिप्रैशन के औसत के साथ अंग्रेजी में 10500 केडीपीएच / हिंदी में 9000 केडीपीएच के तदनुरुप अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट/ हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट। 

वेतनमान – पे मैट्रिक्स – 25500-81100 (7वें वेतनमान) पे स्केल लेवल-4

चयन प्रक्रिया : शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। 

आवेदन शुल्क – 100 रुपये
( महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। )

Click Here for Official Notification

Apply Online – CLICK HERE [Link to be Activated on 8th June]

How to Apply for ITBP Head Constable Recruitment 2022?

आवेदक 8 जून से 7 जुलाई 2022 तक प्रामाणिक साइट www.recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से अनुशंसित समूह में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  1. Visit the official website of Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) @itbpolice.nic.in
  2.  On the homepage, click on the “Login” option.
  3. A new page will appear on the screen.
  4. If you have already registered for ITBP, then directly log in with your registration number.
  5.  If you are a new candidate, then register first.
  6. Fill in all the details asked in the application form, pay the required application fees, and submit the application form much before the last date.

सरकारी नौकरी/परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Patna High Court Recruitment 2022 : पटना हाई कोर्ट में लॉ असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें आवेदन