महत्वपूर्ण तथ्यों को ही करें रिवाइज– बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 एक फरवरी से शुरू होगी.
परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने आप को तैयारी करें. अच्छी नींद लें. अभी से हल्की-फुल्की एक्ससाइज करें. पहले दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी करें. ज्यादा गहराई से पढ़ने में समय बेकार न करें. टॉपिक्स, सब्जेक्टस या हाइलाइटर्स को ही रिवाइज करें. नोट्स की फाइनल शॉर्टलिस्टिंग को पढ़े.
पूरे सिलेबस को पढ़ने में अपने को न लगाएं,इंटर परीक्षा टिप्स
अपनी पाली के अनुसार समय से पहले पहुंचे: परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. पहली में फिजिक्स और
दूसरी पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी
तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेंगे. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय
से दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. यानी प्रथम पाली 9:30 बजे शुरू होगी, इसके लिए 9:20 तक
प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली 1:45 से शुरू होगी, इसके लिए प्रवेश 1:35 बजे तक ही मिलेगा.
परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर नहीं जाए : बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी जूता- मौजा पहनकर परीक्षा देने नहीं आयें. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जो परीक्षार्थी जूता-मौजा में आयेंगे, उन्हें केंद्र के बाह रही उतारना पड़ेगा. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, कलम, पानी का बोतल, मास्क,सैनेटाइजर के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और निर्देश को समझने के लिए 15 मिनट का
अतिरिक्त समय मिलता है,
मुख्य पृष्ठ पर तय स्थान को ही भरें :
परीक्षार्थी के लिए मुख्य पृष्ठ के बायें और दायें भाग में जगह दी गयी है. उत्तर पुस्तिका के बीच वाले या मध्य भाग को परीक्षार्थी को नहीं भरना है. बीच वाले भाग के साथ छेड़छाड़ से परीक्षाफल रद्द हो सकता है इंटर परीक्षा टिप्स
अंदर के पृष्ठ पर दायीं तरफन लिखें: डॉ अनूप कुमार कहते हैं कि उत्तर पुस्तिका के अंदर के पृष्ठ पर सबसे दायीं तरफ परीक्षक के लिए जगह छोड़ी गयी है. इस पर अंक दिये जायेंगे. इसलिए परीक्षार्थी यहां कुछ न लिखें. इस हिस्से में लिखने पर परीक्षाफल रुक सकता है. बायीं तरफ की चौथाई में प्रश्न संख्या लिखें और बीच वाले भाग में उत्तर.
काले नीले बॉलपेन से भरें ओएमआर:
हरेक विषय में पचास फीसदी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे. इसके जवाब ओएमआर उत्तर पत्रक पर देना है.
ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र के सेट कोड को लिखेंगे और साथ में काले या नीले बॉल
पेन से उसे भरेंगे. साथ में परीक्षा केंद्र का नाम भी भरेंगे.इंटर परीक्षा टिप्स