बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मे 20 से स्नातक व पीजी स्तरीय 13 वोकेशनल कोर्स का भरा जायेगी परीक्षा फॉर्म

बीआरए बिहार विवि ने बीसीए, बीबीए सहित 13 स्नातक व पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षा से पूर्व फॉर्म भरने की तिथि को घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार के मुताबिक 20 से 27 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि तय की गयी है. जिन कोर्स की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विवि प्रशासन ने घोषित किया है.

विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि तय

इनमें टीडीसी पार्ट-वन टू व श्री वोकेशनल परीक्षा 2021, बीएमसी पार्ट- वन, टू व थ्री वोकेशनल परीक्षा 2021, टीएलसी पार्ट-वन, टू व थ्री वोकेशनल परीक्षा 2021 शामिल है. इसके अलावा बीलिस 2020-21 एमएससी फिश एंड फिशरीज प्रीवियस 2020-22 एवं फाइनल 2019-21.

फॉर्म भरने की तिथि विवि प्रशासन ने घोषित किया

फूड साइंस क्वालिटी कंट्रोल वोकेशनल परीक्षा 2021, फैशन डिजाइनिंग पार्ट-वन, टू व थ्री परीक्षा 2021, एचजेएमसी फर्स्ट सेमेस्टर (2020-21) एवं सेकंड सेमेस्टर (2019-20), पीजीडीवाईएस फर्स्ट सेमेस्टर (2020-21) एवं सेकंड सेमेस्टर 2019-20, बीबीए, बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर (2020-23), थर्ड सेमेस्टर (2019-22), फिफ्थ सेमेस्टर (2018-21) एवं सिक्स सेमेस्टर (2018-21)

एमबीए प्रथम सेमेस्टर (2020-22), थर्ड सेमेस्टर (2019-21) एवं फर्स्ट सेमेस्टर ओल्ड कोर्स, एमसीए फर्स्ट एवं सेकंड सेमेस्टर (2020-23), फोर्थ सेमेस्टर (2019-22), फिफ्थ सेमेस्टर (2018-21), सिक्स सेमेस्टर (2017 20) एवं सिक्स सेमेस्टर (2018-21) एवं पीजीडीसीए फर्स्ट सेमेस्टर (2020 21 ) एवं सेकंड सेमेस्टर (2020 21) कोर्स शामिल है.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here