स्नातक नामांकन :विषय या कॉलेज बदलना चाहते हैं तो एडिट का ऑप्शन है खुला फॉर्म में सुधार को दो दिन का मौका, यहाँ से करें आवेदन

BRABU zeebihar

स्नातक में नामांकन के लिए एडिट का ऑप्शन खत्म होने के बाद अधिकतर कॉलेज इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। कॉलेज से लेकर विषय बदलने को बीआरए बिहार विवि की ओर से सात अक्टूबर तक का मौका दिया गया था। लेकिन, ज्यादातर कॉलेजों को इसकी जानकारी तक नहीं थी। ऐसे में दो दि में एक भी आवेदन में सुधार या बदलाव नहीं हुआ। वहीं, इसकी शिकायत के बाद विवि प्रशासन BRABU UG Application Edit ने फॉर्म में सुधार के लिए दो दिन का समय बढ़ा दिया है। छात्र अब नौ अक्टूबर तक एडिट कर सकते हैं।

दूसरी मेधा सूची के आधार पर एडमिशन का मौका सोमवार तक दिया गया

बीआरए बिहार विवि में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। एक लाख 30 हजार सीटें हैं। वहीं, आवेदन एक लाख 44 हजार आए हैं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में दूसरी मेधा सूची के आधार पर एडमिशन का मौका सोमवार तक दिया गया था।

बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की दो सौ से अधिक रिक्तियां, जाने अभ्यर्थियों को कब आवेदन के लिए आमंत्रित किया जायेगा

नौ अक्टूबर तक छात्र इसमें बदलाव कर सकते हैं

अब तीसरे सूची जारी करने की तैयारी चल रही है। पहली सूची में 88 हजार अभ्यर्थी थे। वहीं, 13500 सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की गयी थी। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने बताया कि छह जिलों से आवेदन छात्रों ने किया था। विवि के 99 कॉलेजों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। छात्र अगर अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहते हैं तो एडिट में जाकर विकल्प बदल सकते हैं। लेकिन गुरुवार को वैशाली समेत अन्य जिले के कॉलेज यही जानकारी लेते रहे कि एडिट हो सकता है या नहीं। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन की मांग और छात्र हित में इस विकल्प को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। अब नौ अक्टूबर तक छात्र इसमें बदलाव कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत छात्राओं के लिए ₹9.47 अरब रुपये की राशि जारी

आवेदन देने वाले छात्रों को तीसरी सूची में मिलेगा मौका

कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पहली चयन सूची में जिन छात्रों का नाम था, उसमें से ढाई हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया है कि बीमार होने की वजह से वे नामांकन नहीं करा सकें। इन छात्रों को तीसरी चयन सूची में मौका दिया जाएगा। विवि के विभिन्न कॉलेज में 70 हजार सीट अब भी खाली हैं। इधर, कुछ कॉलेज ने आरोप लगाया कि जानबूझकर निजी कॉलेज के विकल्प चयन में गड़बड़ी की गई है। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि अगर किसी कॉलेज को यह शिकायत है तो यूएमआईएस के कार्यालय आकर देख सकते हैं।

UG Application Form Edit Link : Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Join Youtube Channel- CLICK HERE