Home BIHAR UNIVERSITY स्नातक पार्ट वन परीक्षा मे OMR पर बुकलेट सीरीज नहीं भरा तो...

स्नातक पार्ट वन परीक्षा मे OMR पर बुकलेट सीरीज नहीं भरा तो फंसेगा रिजल्ट, कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन में होगी दिक्कत

BRABU OMR EVALUATION: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 के दौरान ओएमआर शीट पूरी तरह नहीं भर रहे हैं. इससे उनका रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है. परीक्षा के लिए चार सीरीज (ए. बी, सी, डी) का क्वेश्चन बुकलेट तैयार किया गया है. पक्षार्थियों को निर्देश है कि ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट पर बुकलेट का सीरिज जरूर दर्ज करें. सीरीज की जानकारी नहीं होने पर कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन में दिक्कत होगी और रिजल्ट फंस जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि अक्तूबर पहले हफ्ते से स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है.

स्नातक पार्ट वन परीक्षा में तैयार हुआ चार सीरिज का क्वेश्चन बुकलेट

कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी गयी है. बताया कि जो परीक्षा हो चुकी है, उसका ओएमआर शीट एजेंसी को भेजा गया है. कहा गया है कि ओएमआर शीट पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने क्वेश्चन बुकलेट का नंबर नहीं लिखा है. इससे पता नहीं चल पा रहा कि किस सेट का क्वेश्चन पेपर है.

BRABU OMR EVALUATION: केंद्राधीक्षक व को-ऑर्डिनेटर को निर्देश परीक्षा नियंत्रक ने सभी केंद्राधीक्षक व को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया है कि ओएमआर व अटेंडेंस शीट सही तरीके से भराएं. अपने स्तर से वीक्षक को भी निर्देशित करें. ओएमआर पर सभी जानकारी नहीं भरी गयी, तो रिजल्ट पेंडिंग हो जायेगा. कहा है कि जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उसके अटेंडेंस की कॉपी भी देख लें. जिन परीक्षार्थियों ने बुकलेट सीरिज नहीं भरा है, उनसे भरवा लें और उसकी एक सर्टिफाइड कॉपी परीक्षा विभाग को भेज दें.

प्रगति छात्रवृत्ति योजना 2021: बड़ी खबर! लड़कियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जानिए योग्यता और मापदंड, यहाँ से करें आवेदन

BRABU OMR EVALUATION: सीरिज की जानकारी नहीं होने पर कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन में दिक्कत

ओएमआर शीट पर सभी कॉलम भरना जरूरी: परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ओएमआर पर सभी कॉलम भरना जरूरी है. वीक्षकों के साथ ही केंद्राधीक्षक व को-ऑर्डिनेटर के स्तर से भी लापरवाही हुई है. पहले ही सभी को इसका निर्देश दिया गया था. कहा कि दो कॉपी में अटेंडेंस शीट तैयार करने को भी कहा गया है. एक कॉपी ओएमआर के साथ परीक्षा विभाग को भेजना है, जबकि दूसरी कॉपी केंद्र पर रहती है. अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर कराते समय वीक्षक को यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षार्थी ने क्वेश्चन बुकलेट का सीरीज लिखा है या नहीं अटेंडेंस शीट पर भी बुकलेट सीरीज मिल गया, तो मूल्यांकन में दिक्कत नहीं होगी.

IGNOU : इग्नू ने UG और PG कोर्सेज के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई, यहाँ से करें आवेदन

पहली बार हो रही ओएमआर पर परीक्षा

परीक्षा सत्र अनियमित होने के कारण विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर पर लेने का निर्णय लिया था. परीक्षा बोर्ड से दो सत्र (2019-22 व 2020-23) के पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. अभी सत्र 2019-22 की परीक्षा चल रही है, जो कोरोना संक्रमण के कारण करीब डेढ़ साल विलंब से हो रही है. इसके बाद सत्र 2020-23 की परीक्षा भी ओएमआर पर होगी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here