स्नातक: छात्रों से 10 हजार अधिक छात्राओं ने कराया नामांकन

उच्च शिक्षा के प्रति उत्तर बिहार की छात्राओं में बढ़ी ललक ने नामांकन के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं।

बीआरएबीयू के स्नातक में नामांकन के ताजा आंकड़ों से छात्र-छात्राओं की संख्या में एक बड़ा गैप उभरकर

सामने आया है। Graduate girls More enrolled

छात्रों के सापेक्ष 10 हजार छात्राओं ने ज्यादा नामांकन लिया है। 59 हजार छात्राओं का नामांकन विवि के

लिए अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड भी बना है। पिछले एक दशक में यह आंकड़ा 35 से 45

हजार के बीच ही हर शैक्षणिक सत्र में रहा है। हाल के वर्षों में कन्या शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन को चली

विविध सरकारी योजनाओं को भी बड़े अंतर का एक महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है।

पिछले महीने के अंत तक स्नातक में हुए एडमिशन की पूरी रिपोर्ट सामने आ गई है। 59 हजार से अधिक

छात्राओं ने स्नातक शिक्षा के लिए विभिन्न कॉलेजों में दाखिला

1.20 लाख इस बार रही कुल सीटे

1.08 लाख छात्रों ने नामांकन कराया है click here Graduate girls More enrolled

लिया है जबकि लगभग 49 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है। यह आंकड़ा मुजफ्फपुर, पूर्वी, पश्चिम

चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिलों के कॉलेजों का है। 28 जनवरी तक तमाम कॉलेजों में

नामांकन हुआ। इसके बाद विवि ने तमाम कॉलेजों से एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट मंगाई।

इसके बाद विवि की ओर से इस रिपोर्ट को समेकित किया गया। कुल एक लाख आठ हजार विद्यार्थियों का

नामांकन भी सुखद संकेत दे रहा है। सरकार की ओर से सीटें बढ़ा दिये जाने के बाद एक लाख 20 हजार से अधिक सीटें उत्तर बिहार के कॉलेजों में हो Graduate girls More enrolled

बीआरएबीयू

छह जिलों के 74 कॉलेजों का सामने आया आंकड़ा

विवि ने एडमिशन का स्टेटस मांगने के बाद रिपोर्ट बनाई

हालांकि अभी लगभग 12 हजार सीटें खाली हैं। विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि एडमिशन लेने वाले छात्र- छात्राओं की अलग-अलग रिपोर्ट बनाई गई है। इस बार 59 हजार

छात्राओं ने स्नातक में नामांकन कराया है। वहीं 49 हजार छात्रों के एडमिशन लेने का आंकड़ा सामने आया है। इस बार विवि ने सबसे अधिक 74 कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन कराया है। पिछली बार की तुलना में यह बड़ा अंतर है।

पिछली बार छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग बराबर थी। इससे पूर्व में छात्राओं की संख्या छात्रों के सापेक्ष कम हो रहती आयी है। click