बीआरएबीयू में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें एमबीए के चार कोर्स शुरू होंगे। इसमें एमबीए इन फाइनेंस, एचआर मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और मार्केटिंग के अलग-अलग कोर्स शुरू होंगे। click here बीआरएबीयू में फैकल्टी
सीट से लेकर फीस और सिलेबस निर्माण की जिम्मेदारी डीन को सौंपी गई है। रेगुलेशन तैयार होने के बाद मंजूरी के लिए राजभवन जाएगा। वहीं पीजी कॉमर्स विभाग में अप्लायड इकोनोमिक्स की पढ़ाई होगी।
यह कोर्स दो वर्ष का होगा। इसका संचालन सेल्फ फाइनेंस मोड में होगा। इधर, विवि के डीडीई की ओर से 26 कोर्स के रेगुलेशन की मंजूरी के लिए हायर एजुकेशन काउंसिल को प्रस्ताव भेजा गया है मंजूरी के बाद विभिन्न कोर्स में नामांकित छात्र – छात्राओं की परीक्षा पर फैसला होगा। इसमें वोकेशनल कोर्स और
सामान्य कोर्स भी शामिल हैं।
15 से ऑनलाइन भरायेगा पैट का फॉर्म
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म
15 फरवरी से भरायेगा. विवि प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी गुरुवार को कर ली. शुक्रवार शाम इसका
नोटिस विवि की वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. फॉर्म भरने के लिए 21 दिन का समय दिया जायेगा. मार्च के
तीसरे सप्ताह में परीक्षा होगी और होली के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी.
सरकार की इच्छा शक्ति
सरकार चाहती है कि शिक्षकों की नियुक्ति हो पर चयन और नियुक्त की प्रक्रिया से असंतोष के कारण
लगातार जा रही। डेढ़ साल में भी छटा नियोजन पूरा नहीं हो सका।
प्राथमिकताएं link
सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बनाना
न्यायालय में वाद दायर होने से यह प्रक्रिया खिचती चली शिक्षकों बचों को अपने.
समाधान
नियोजन की केन्द्रीयकृत व्यवस्था लागू हो। राज्यस्तर पर आवेदन लिए जाएं और यही मेधा सूची बने। पूरी
व्यवस्था ऑनलाइन हो ताकि फर्जी डिग्रीधारियों की वजह से मेधावी अभ्यर्थी नियोजन से वंचित न हों।
इससे शिक्षकों का बेहतर लॉट मिलेगा।