बीआरए बिहार विवि में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) से बंद हुए 28 कोर्स के जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है। राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) की पटना में शनिवार को हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। कहा गया कि अगले शनिवार को होने वाली बैठक में इन कोर्सों को चालू करने की स्वीकृति दे दी जाएगी।
इन 28 में 15 कोर्स सत्र 2016-18 के व शेष सत्र 2011-13
रूसा के उपाध्यक्ष कामेश्वर झा ने बताया कि पास होने के बाद इन कोर्सों के रेगुलेशन का प्रस्ताव राजभवन को भेजा जाएगा। वहां से पत्र जारी होने के बाद इनमें दाखिला शुरू हो जाएगा। इन 28 में 15 कोर्स सत्र 2016-18 के व शेष सत्र 2011-13 के हैं।
ललन कुमार ने बताया
रेगुलेशन पास नहीं होने से इनमें दाखिला बंद था। बिहार विवि के डीडीई के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि अगर अगस्त में रेगुलेशन का पत्र मिल गया तो सितंबर से एडमिशन लिया जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here