Bihar D.El.Ed. Exam 2022 : D.El.Ed. प्रथम और द्वितीय वर्ष की एग्जाम की तारीखें घोषित, यहाँ देखें किस दिन होगी किस विषय की परीक्षा

Bihar D.El.Ed Face to Face Exams Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने D.El.Ed Face to Face पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के First Year और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के Second Year की परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

फर्स्ट ईयर की परीक्षा 26 जुलाई से आरम्भ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि D.El.Ed (Face to Face) पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के पहले वर्ष की परीक्षा का आयोजन मंगलवार 26 जुलाई 2022 से सोमवार 01 अगस्त 2022 तक दो पालियों में किया जाएगा।

सेकंड ईयर की परीक्षा 02 जुलाई से शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि D.El.Ed (Face to Face) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के सेकेंड ईयर की परीक्षा का आयोजन
मंगलवार 02 अगस्त 2022 से शुक्रवार 05 अंगस्त 2022 के बीच दो पालियों में किया जाएगा.

14 जुलाई को जारी होगी एडमिट कार्ड

इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 14 जुलाई 2022 को अपलोड कर दिया जाएगा।

संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य उनके एवं सेकंड ईयर पास पहले से ही मौजूद User ID और Password के जरिए लॉगइन करके Download admit card कर पाएंगे और अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ परीक्षार्थियों को देंगे.

BRABU : दो वर्ष के एडमिशन देखकर तय होंगी स्नातक सत्र 2022-25 की सीट, यहाँ जाने प्रथम मेरिट लिस्ट कब होगी जारी

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : बिना सूचना के गायब रहने वाले छात्रों का रद्द होगा एडमिशन, दिशा निर्देश जारी, यहां पढ़ें विस्तृत जानकारी