CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 : बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान रामकृष्ण द्वारिका (आरकेडी) कॉलेज से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से प्रश्नों के लिखित आंसर मिले हैं।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟।
उन आंसरों को प्रश्नों से मिलाया गया, तो लगभग सभी प्रश्नों के आंसर मिल गये. इसकी जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने छह अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र के साथ कंकड़बाग पुलिस के हवाले करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी. मालूम हो कि परीक्षा केंद्र में ये छह अभ्यर्थी आंसर की से नकल कर रहे थे।
इसी दौरान विक्षक की नजर उन पर पड़ गयी, जब विक्षक ने प्रश्नों से आंसर को मैच किया तो लगभग प्रश्नों के उत्तर सही मिले. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत केंद्राधीक्षक को दी. गिरफ्तार अभ्यर्थियों में मनु कुमार, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, विमल कुमार, रवि रंजन कुमार, रौशन कुमार शामिल हैं।
1 अक्टूबर को राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से 1 अक्टूबर को राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पटना के कंकड़बाग थाना के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से छह परीक्षार्थियों को आंसर-की से नकल करते पकड़ा गया।
सेकेंड शिफ्ट में गिरफ्तार छह अभ्यर्थियों में से पांच के पास से बरामद आंसर-की प्रश्नपत्र के सही उत्तर से मैच कर गया। पुलिस आंसर- की जब्त कर उसकी जांच कर रही है। वहीं रामकृष्णा नगर के भूपतिपुर के एक परीक्षा केंद्र से चार स्कॉलर पकड़े गए।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर
बरामद प्रश्न पत्र और आंसर-की में क्या मिला
- प्रश्न संख्या 54 कांग्रेस का पहला अधिवेशन आयोजित किया गया था. बरामद आंसर-की में उत्तर डब्लू. सी. बनर्जी की अध्यक्षता में बॉम्बे में
- प्रश्न संख्या 10 कौन सा एक मात्र महाद्वीप है, जिससे होकर कर्क रेखा, भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है. बरामद आंसर-की में उत्तर अफ्रीका है।
- प्रश्न संख्या 2 किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पद जीता है..
- प्रश्न संख्या 9: निम्नलिखित में से किस द्वीप का प्रचीन नाम सैंडविच द्वीप है.
- प्रश्न संख्या 33 सेना का एक जनरल 36562 सैनिकों का एक संपूर्ण वर्ग बनाना चाहता है. व्यवस्था के बाद कुछ सिपाही बचे थे कितने सैनिक बचे थे. बरामद आंसर-की में उत्तर 81.
- प्रश्न संख्या 50 अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ की स्थापना किसने की थी. बरामद आंसर-की में उत्तर बीआर आंबेडकर।
नकल करने और कराने वाले 80 से अधिक गिरफ्तार
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान नकल करने और कराने के आरोप में भभुआ के भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल संजय कुमार, आरा में जैमर लगाने वाली कंपनी का एक कर्मी, कई अभ्यर्थी सहित 80 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये है. इनमें सबसे अधिक आरा से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल के अनुसार कदाचार के 26 मामलों में 47 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, जिलों से मिली खबरों के अनुसार आरा में 48, छपरा में 14, नवादा में दस, अरवल में छह और मुंगेर में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लखीसराय में 19, जमुई में 7 व खगड़िया में 4 सॉल्वर पकड़े गए
परीक्षा के दौरान लखीसराय जमुई, खगड़िया, पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित एक दर्जन जिलों में 100 से अधिक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 70 सॉल्वर है। 19 सॉल्वर लखीसराय से, 7 सॉल्वर जमुई से और 4 सॉल्वर खगड़िया से पकड़े गए। लखीसराय में इनके पास से स्कॉर्पियो, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, प्रिंटर, अभ्यर्थियों के नाम का लिस्ट व अन्य सामान बरामद किए गए। एक सॉल्वर
मैदनीचौकी इलाके का रहने वाला है।
भागलपुर में 11 नकलची धराए
भागलपुर में 11, मुंगेर में 7 व सहरसा में 2 नकलची धराए। भागलपुर में तीन मारवाड़ी पाठशाला में पहली पाली के दौरान पकड़े गए। तीनों के पास से कान में लगाने वाला डिवाइस बरामद हुआ। एसएम कॉलेज में भाई के बदले परीक्षा दे रहे एक को पकड़ा गया। जिला स्कूल से एक को पकड़ा गया 6 अन्य विभिन्न केंद्रों से पकड़े गए।
पटना में नकल करते गिरफ्तार 6 में से 5 के पास से बरामद आंसर-की प्रश्नपत्र से मैच
बिहार में 21391 सिपाही पदों के लिए पहले दिन रविवार को राज्य भर में परीक्षा हुई। इस दौरान पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, जमुई, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय सहित एक दर्जन जिलों में 100 से अधिक को गिरफ्तार किया गया।
इनमें 70 से अधिक सॉल्वर हैं। वहीं, पटना में पकड़े गए 6 में से 5 परीक्षार्थियों के पास मिली आंसर-की में सही उत्तर है। दो पाली में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए सीएसबीसी की ओर से 5.95 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟।