CET B.Ed Sport Admission 2021: CET B.Ed में दो दिन में सात हजार नामांकन, बची हुई सीटों पर स्पॉट राउंड 3 नवंबर तक

CET B.Ed Sport Admission 2021: सीईटी-बीएड पास अभ्यर्थियों के स्पॉट राउंड के दो दिनों में 6919 नामांकन हुए हैं। सीईटी-बीएड 2021 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में बची हुई रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू है।

कुल 37250 बीएड सीटों में से 13698 रिक्त बची हुई सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होना है। इसमें दो दिनों के भीतर अब तक 6919 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। विश्वविद्यालयों में बची हुई रिक्त सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत दो दिनों के भीतर पटना विश्वविद्यालय में 44, आर्यभट्ट विवि में 523, बीएनएमयू में 224, बीआरए बिहार विवि में 1093, जेपी विवि में 335, केएसडीएसयू में 05, एनएनएमयू में 675, मगध विवि में 1259, एमएमएच विवि में 612, मुंगेर विवि में 213, पाटलिपुत्र विवि में 969, पूर्णिया विवि में 202, टीएमबी विवि में 308, वीकेएसयू में 457 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराए हैं।

CET B.Ed Sport Admission 2021: इसके अलावा कुल 1450 अल्पसंख्यक सीटों में 1015 सीट रिक्त हैं। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22102 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया था।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने शुक्रवार को कहा कि 27 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर कॉलेजों व संस्थानों में बची हुई रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी गई है।

अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार महाविद्यालय, संस्थान में जाकर स्पॉट राउंड के तहत तीन नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अब बची हुई 6779 बीएड की रिक्त सीटों पर तीन नवंबर तक स्पॉट राउंड के तहत नामांकन लिया जायेगा। डॉ. मेहता ने कहा कि स्पॉट राउंड में भी मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जा रहा है। आवश्यकतानुसार कॉलेज, संस्थान नामांकन रोस्टर के नियम का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। स्पॉट राउंड में भी नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है। इसी का परिणाम है कि कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here