जिले के नियोजन इकाइयों में नौकरी के लिए काउंसिलिंग सेंटर से पहले विवि पहुंचे अभ्यर्थी, प्रोविजनल लेकर हुए रवाना

BRABU

जिले के विभिन्न नियोजन इकाइयों में नौकरी के लिए काउंसिलिंग से पूर्व अभ्यर्थी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पहुंचे। दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी विवि खुलने से पहले सुबह नौ बजे ही पहुंच गए थे। डिग्री न बन पाने के कारण विवि की ओर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनना घंटे भर में दिया गया। इसके बाद छात्र विवि से विभिन्न काउंसिलिंग सेंटरों के लिए रवाना हुए। दरअसल, पिछले एक महीने से डिग्री के लिए अफरा-तफरी मची है।

छात्रों ने साल भर पहले ऑनलाइन अप्लाई किया, लेकिन डिग्री पेंडिंग होने के कारण इसका निष्पादन नहीं हो सका। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पहले जितनी डिग्री बन रही थी उससे तीन से चार गुना डिग्री हर दिन बनाई जा रही है।

लेकिन, पुराना आवेदन अधिक था और लगातार नये आवेदन भी आ रहे थे। बावजूद तीन से चार सौ डिग्री रोज छापी जा रही थी। डिग्री कॉलेजों को भेजी भी गई है। हालांकि, डिग्री विवि में बांटने की व्यवस्था भी हुई, लेकिन हंगामे के कारण इसे रोक दिया गया। सोमवार को मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी डिग्री लेने पहुंचे थे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्रों को तत्काल प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया है।

अब भीड़ घटेगी तो बची डिग्री को तैयार कर कॉलेजों में भेज दिया जाएगा। छात्रों को कॉलेज से डिग्री मिलेगी। प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के बाद अभ्यर्थी भागते हुए अपने-अपने काउंसिलिंग सेंटरों की ओर निकल गये।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here