BSEB 12th Exam 2022 : इंटर परीक्षा के सातवें दिन 24 परीक्षार्थी निष्कासित, पहली पाली में 71 और दूसरी में 429 ने छोड़ी परीक्षा

BSEB 12th Exam 2022 : इंटर परीक्षा के दौरान सातवें दिन पांच जिलों के 24 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं तीन फर्जी छात्र पकड़े गये। सभी फर्जी छात्र सुपौल से थे। वहीं सारण से आठ, मधेपुरा से एक, वैशाली से तीन, मधुबनी से छह और सहरसा से छह परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।

दूसरी पाली में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए

ज्ञात हो कि सातवें दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा ली गयी। वहीं द्वितीय पाली में मनोविज्ञान और इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली में डेढ़ लाख से अधिक व दूसरी पाली में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए।

आज होगी संगीत और गृह विज्ञान की परीक्षा

गुरुवार को प्रथम पाली में संगीत और वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली जायेगी। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय का गृह विज्ञान और वोकेशनल कोर्स के ट्रेड पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी।

पहली पाली में 71 और दूसरी में 429 ने छोड़ी परीक्षा

इंटर परीक्षा के सातवें दिन बुधवार को भी दोपहर बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर जाम लग गया। इस कारण दूसरी पाली के लिए केंद्र पर पहुंचने न वाले छात्र छात्राओं को परेशानी – का सामना करना पड़ा। पहली पाली द में 71 तो दूसरी पाली में 429 ने परीक्षा छोड़ी।

BSEB : इंटर परीक्षा 2022 के OMR शीट भरने में गलती करने वालों का रिजल्ट हो जाएगा पेडिंग,यहाँ जाने छात्र क्या कर रहे हैं गलतियां

पहली पाली में संगीत और दूसरी में वोकेशनल के छात्रों की फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी

डीईओ ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। नकल के आरोप में किसी भी अभ्यर्थी को निष्कासित नहीं किया गया। पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी ह पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा हुई। । है र गुरुवार को पहली पाली में संगीत और दूसरी में वोकेशनल के छात्रों की फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पांचवें दिन आठ फर्जी तो 55 परीक्षार्थी नकल करते धराये