BRABU UG PG Admission 2022: तीसरी लिस्ट से दाखिले के बाद भी बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में 60 हजार सीटें खाली हैं। इसी तरह पीजी में भी 16 सौ से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं।
हजारों छात्र-छात्राओं को नामांकन नहीं होने की चिंता सता रही
अहम बात यह है कि इतनी सीटें खाली होने के बाद भी हजारों छात्र-छात्राओं को नामांकन नहीं होने की चिंता सता रही है। अब आगे इन छात्र-छात्राओं का क्या होगा, इस पर दो दिनों में विवि खुलने पर फैसला होगा।
दिवाली छठ पर्व की छुट्टी के बाद यूनिवर्सिटी 3 नवंबर से खुल रहा
दिवाली छठ पर्व की छुट्टी के बाद यूनिवर्सिटी 3 नवंबर से खुल रहा है। इस पर कुलपति के निर्णय के बाद ही मुहर लगेगा। पदाधिकारियों की मानें तो यूनिवर्सिटी की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑन स्पॉट नामांकन की योजना है।
तीन मेरिट लिस्ट के बाद जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो सका है, उन्हें 10 कॉलेजों का ऑप्शन दिया जा सकता है। इनमें से किसी में स्टूडेंट स्नातक में एडमिशन ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें BRABU TDC PART-2 Result : स्नातक पार्ट-2 की कॉपियों की जांच पूरी, यहां जाने किस दिन जारी होगा रिजल्ट
इधर, पीजी में विषय बदल कर नामांकन की मिलेगी छूट
पीजी में भी विभिन्न विषयों में 1600 से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं। तीन लिस्ट के आधार पर अब तक 3500 नामांकन हुए हैं।
यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा
यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा कि ऑनर्स के विषय को चेंज करने की भी छूट मिलेगी। दर्शनशास्त्र, उर्दू, संस्कृत सहित कई अन्य विषय जो नन प्रैक्टिकल हैं, उनमें सीटें खाली हैं।
छात्र इनमें विषय बदल कर नामांकन ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। वहीं, जिन विषयों में सीटें खली हैं, उनमें आसानी से नामांकन हो सकेगा।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here