BRABU UG PG Admission: UG में 60 तो PG में डेढ़ हजार सीटों पर इस तिथि से होगा OnSpot नामांकन, यहां जाने कब जारी होगा Official नोटिस

BRABU UG PG Spot Admission 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी BRABU में स्नातक सत्र 2022-25 और पीजी सत्र 2021-23 में 3RD मेरिट लिस्ट से नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी हैं।

इसके बाद भी अभी इन दिनों सत्र के स्नातक में 60 हजार और पीजी में डेढ़ हजार से अधिक सीटें खाली हैं। जिसको भरने के लिए नवंबर के पहले हफ्ते से ऑन स्पॉट एडमिशन शुरू होगा BRABU UG PG Spot Admission 2022 । जिसको लेकर बिहार यूनिवर्सिटी ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है।

इस तिथि से शुरू होगी ऑन स्पॉट एडमिशन

बिहार यूनिवर्सिटी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि 2 नवंबर, 2022 तक यूनिवर्सिटी बंद है। बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि 3 नवंबर 2022 के बाद नामांकन समिति की बैठक के बाद आनस्पाट नामांकन के लिए विचार होगा।

स्नातक (UG) में अबतक 85 हजार नामांकन ही हुए

बिहार यूनिवर्सिटी में 3rd मेरिट लिस्ट निकालने के बाद भी सीटें नहीं भर सकीं। तीनों मेरिट लिस्ट निकालने के बाद 85 हजार ही एडमिशन हुए हैं। यूनिवर्सिटी में 110 कॉलेजों में 2 लाख सीटों पर एडमिशन लिया जाना है।

तीसरी मेरिट लिस्ट में 24 हजार 200 छात्रों का चयन किया गया था, लेकिन 10 हजार छात्रों ने ही एडमिशन लिया।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में अब स्नातक में ही होगी Research की पढ़ाई, यहां जाने छात्रों को क्या होगा फायदा

इस कारण से 57 हजार छात्रों का नामांकन अटका

स्नातक में आवेदन करने वाले 57 हजार छात्रों का नामांकन अटका हुआ है। इन छात्रों ने एक ही विषय और कॉलेज में नामांकन को आवेदन कर दिया है। ज्यादातर आवेदन इतिहास के लिए आए हैं। ये सभी छात्र अब ऑनस्पोट में नामांकन ले सकेंगे।

अध्यक्ष छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) डॉ. अभय कुमार सिंह का कहना

बिहार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अभय कुमार सिंह का कहना है कि स्नातक और पीजी में भी रिक्त सीटों को भरने के लिए आनस्पाट नामांकन लिया जाएगा।

BRABU UG PG Spot Admission 2022 जिन विषयों में सीटें कम होंगी और अधिक छात्र – छात्राएं नामांकन लेने के लिए आवेदन करेंगी, वहां Merit List को प्राथमिकता दी जाएगी।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here