BRABU Budget 2024-25 : हंगामे के बीच हुई बिहार यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक, 930.21 करोड़ का बजट हुआ पास

BRABU Budget 2024-25 : बिहार विश्वविद्यालय में हंगामे के बीच गुरुवार को 937.21 करोड़ के बजट को सीनेट से मंजूरी मिल गई। कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पहली बार सीनेट की अध्यक्षता की। सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित हाल में बैठक में बजट, कालेजों के संबंधन, नए फैकल्टी व कोर्स शुरू करने समेत कुल 21 प्रस्ताव रखे गए।

कालेजों के संबंधन के प्रस्ताव का सदस्यों ने विरोध किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट स्वीकृत किया गया। विश्वविद्यालय स्तर से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 114.89 करोड़ का कम बजट तैयार किया है। पेंशन आदि मद में करीब 100 करोड़ रुपये कम है। कारण, सरकार की और से यह राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। वेतनादि मद में 278.96 करोड़ व पेंशनादि मद में 377.24 करोड़ का आकलन किया गया है।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि उन्हें बैठक में उपस्थित होने पर प्रस्ताव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिंडिकेट सदस्य डा. शिवानंद सिंह के बजट अभिभाषण के दौरान सदस्यों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख कुलाधिपति ने सदस्यों को शांत कराया।

सदस्यों ने कालेजों के संबंधन, वरीय शिक्षकों की अनदेखी कर दूसरे को प्रभारी प्राचार्य बनाने, नैक मूल्यांकन में उदासीनता, 2012 के बाद सीनेट सदस्यों का चुनाव नहीं होने, हर महीने सिंडिकेट की बैठक नहीं बुलाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर सवाल उठाए।

राजनीति विज्ञान विभाग के रिसर्च जर्नल का विमोचन भी किया गया संचालन कुलसचिव प्रो. संजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने किया। बैठक में विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चॉग्थ, एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह आदि थे।

यह ख़बर अभी ताज़ा है और आप इसे सबसे पहले zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे अधिक जानकारी मिलेगी, हम इसे अपडेट कर रहें हैं। आप हमारे साथ जुड़े रहें और पाएं हर सच्ची ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

अनुदान मद में कुल 114.75 करोड़ :

  • स्टेच्युटरी ग्रांट 2.42 करोड़
  • अतिथि शिक्षका रेमुनरेशन 44 करोड़ 
  • नव निर्माण, जीर्णोद्धार, रिपेयरिंग 22.42 करोड

  • कप्यूटर और लेब तरंग एकलव्य पांच करोड 1.26 करोड

  • एनएसएस सांस्कृतिक गतिविधि 1.01 करोड़

  • विभिन्न कल्याणकारी योजना 2.35 करोड

  • यूजीसी फेलोशिप – स्कालरशिप डेवलपमेंट 5.37 करोड
  • 11.48 करोड़ रूसा , एचआरडीसी 8.10 करोड़, 
  • विश्वविद्यालय का कंप्यूटराइजेशन 6.35 करोड

ये नई फैकल्टी होनी हैं शुरू

  • फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग (बीटेक, एमटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कंप्यूटर साइंस)
  • फैकल्टी आफ मैनेजमेंट
  • फैकल्टी आफ फार्मसी

  • फैकल्टी आफ लॉ (3 वर्षीय और 5 वर्षीय)

  • फैकल्टी आफ एजुकेशन डिपार्टमेंट आफ बीजेएमसी एंड एमजेएमसी

चार वर्ष से बिहार यूनिवर्सिटी का नहीं हुआ नैक मूल्यांकन :

बिहार विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन चार वर्ष से नहीं हुआ है। 2020 में इसकी वैधता समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय की लापरवाही पर सदस्यों ने सवाल उठाए।

अंदर सीनेट की बैठक और बाहर छात्र संगठनों की नाराजगी :

संयुक्त छात्र संगठन के नेता बीआरणबीयू चल रहे सीनेट की बैठक में राज्यपाल से मिलने पहुंचे। प्रशासन की ओर से मिलने नहीं दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नाकामी छिपाने के लिए ऐसा किया है।

लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। एबीवीपी के छात्र नेता पंकज सिंह ने कहा कि सीनेट की बैठक में छात्रों की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो रही है।

एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा ने कहा कि छात्रों के समस्याओं से सीनेट का कोई लेना देना नहीं है। छात्र राजद के चंदन यादव ने कहा कि राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आपको पूरी नई अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप इससे पूरा लाभ उठा सकें। आखिरकार, आर्टिकल के अंत में, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟