BRABU : स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन में होगा 12 अंकों का रोल नंबर, यहाँ जाने कब मिलेगा रोल नंबर

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU TDC PART 1 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में होने वाली पार्ट वन सत्र 2020-23 की परीक्षा में छात्रों को 12 अंकों का रोल नंबर दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी कर ली है। बिहार विश्वविद्यालय के यूएमआईएस विभाग ने नए रोल नंबर के लिए साफ्टवेयर तैयार की है। इससे छात्रों का रोल नंबर जेनरेट किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि नए रोल नंबर में विषय और कॉलेज का भी कोड रहेगा। इस रोल नंबर से फायदा होगा कि इसको देखते ही छात्र के कॉलेज और विषय का पता चल जाएगा।

15 अंकों का हो जायेगा अब रजिस्ट्रेशन नंबर

इससे पेंडिंग की समस्या पर लगाम लगेगी। छात्रों की कॉपी पर भी इतने ही अंक का बॉक्स बना हुआ है। रोल नंबर में बदलाव के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर भी अब 15 अंकों का होगा। पहले 11 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर होता था।

रोल नंबर डिजिट दिया गया था, न्यूमेरिक नहीं था

प्रो. डे ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के बाद विवि प्रशासन पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भराने का काम शुरू करेगा। पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। उधर, यूनिवर्सिटी सूत्रों ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय में एक एजेंसी से कॉपी आयी है। उसमें डिजिट दिया गया था, न्यूमेरिक नहीं था। एजेंसी ने कॉपी भेजने से पहले यूनिवर्सिटी से कोई संपर्क नहीं किया। इस कारण यूनिवर्सिटी को अपना रोल नंबर बदलना पड़ा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : PG सत्र 2019-21 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, यहाँ जाने कब से शुरू होगी ये परीक्षाएं