BPSC PT Exam : BPSC की 67वीं संयुक्त पीटी परीक्षा आज, केंद्रों के पास धारा 144 लागू, 12 बजे से शुरू होगी परीक्षा

BPSC PT Exam Today: की 67वीं संयुक्त पीटी परीक्षा आठ मई रविवार को आयोजित होगी। इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 25,420 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

16 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दो एवं तीन परीक्षा केंद्रों को एक जोन मानते हुए 16 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा नौ सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं। स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में 33 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक केंद्र पर केद्राधीक्षक को परीक्षा कक्ष का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व यानी 11 बजे पहुंच जाएंगे

साथ ही इसकी सीडी आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व यानी 11 बजे पहुंच जाएंगे। उसी समय उनको परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक परीक्षा संचालित की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर एवं ब्लेड आदि ले जाने पर रोक लगाई गई

आयोग ने डीएम को परीक्षा संयोजक नियुक्त किया है, जबकि डीडीसी को सहायक परीक्षा संयोजक बनाया गया है। अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा कक्ष में मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर एवं ब्लेड आदि ले जाने पर रोक लगाई गई है।

BPSC CDPO Admit Card 2022 Download : BPSC CDPO का एडमिट कार्ड जारी , यहाँ से करें डाउनलोड

जिला कंट्रोल रूम की स्थापना

परीक्षा संचालन में विधि व्यवस्था को लेकर जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष नंबर 06182- 248701 है। इस दूरभाष नंबर पर विपरीत स्थिति में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। इसके वरीय प्रभार में एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा होंगी। जिला कंट्रोल रूम में चार सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि आवश्यकताओं के अनुसार उनका उपयोग किया जा सके।

बीपीसीएसी पीटी कल, केंद्रों के पास लागू रहेगी धारा 144, जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश

किसी भी तरह को कोई भी मोबाइल, कम्प्युटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट अपने पास नहीं रखेंगे। परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक को छोड़ अन्य को मोबाइल रखना वर्जित है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले से ही परीक्षा के दिन तक के लिए 500 गज चारों तरफ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। जाम व भीड़ भाड़ को देखते हुए छात्र समय से पहले केंद्र पर पहुंचें। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here