Breaking News : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के डेट बदले, BPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 का नया शेड्यूल

BPSC Teacher Exam Date Change : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि में बड़ा बदलाव किया है। पहले से तय 14 दिसंबर की परीक्षा अब 7 दिसंबर को, 15 दिसंबर की परीक्षा 14 दिसंबर को और 16 दिसंबर की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी।

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी है कि 14, 15 और 16 दिसंबर की परीक्षा अब क्रमश सात, 14 और 15 दिसंबर को होगी। पुराने शेडयूल में 14 दिसंबर को होने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा नये शेडयूल में सात दिसंबर को होगी।

पुराने शेडयूल में 15 दिसंबर को होने वाली वर्ग एक से पांचवीं तक की परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। 16 दिसंबर को होने वाली 11वीं से 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा अब 15 दिसंबर को होगी।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि सात से 10 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा को यथावत रखा गया है। नये शेडयूल में भी परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ही होगी।

देखें पूरा परीक्षा शेड्यूल :

7 दिसंबर – संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 9 से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग छठी से 10वीं के लिए) और प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

ये भी पढ़ें: Bihar Niyojit Shikshak EPF : 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए ईपीएफ मिलने का रास्ता साफ

8 दिसंबर – हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

9 दिसंबर- गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक

10 दिसंबर – अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं)

14 दिसंबर-  प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण कल्याण विभाग और वर्ग एक से 5वीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग।

15 दिसंबर – वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग)

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

दूसरे चरण की हो रही भर्ती में शिक्षकों के 122286 पद भरे जायेंगे। इसमें बीपीएससी ने शिक्षा विभाग के तहत 69706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 शिक्षकों के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन पहले ही जारी कर दिया है। इसके साथ ही पहले चरण में शिक्षक नियुक्ति से बचे 50263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पदों पर बहाली होनी है।

ये भी पढ़ें: BPSC TRE Admit Card : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ( BPSC TRE Admit Card, Bihar Teacher Exam Admit Card ) अगले सप्ताह या अगले माह की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे।

ओएमआर शीट जारी, किन बातों को रखें ध्यान :

बिहार लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में आयोजित होने जा रही दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा ( बीपीएससी टीआरई 2.0 ) की डेमो ओएमआर शीट जारी कर दी है। ओएमआर शीट देखकर अभ्यर्थी यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें किस तरह की उत्तर पुस्तिका मिलेगी।

पांच ऑप्शन होंगे – ए, बी, सी, डी, ई। सही उत्तर वाले गोले को नीले या काले पेन से भरना होगा। ओएमआर शीट पर फ्लूइड या इरेजर का इस्तेमाल करने की मनाही है। डेमो ओएमआर शीट में बताया गया है कि गोलों को किस तरह से भरना है। किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से एक अधिक गोले भरने पर वह उत्तर गलत माना जाएगा

ओएमआर शीट जारी किए जाने के बाद बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘टीआरई  2.0 की ओएमआर शीट में रोल नंबर की कोई टेक्स्ट एंट्री नहीं होंगी। इसी तरह सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन भी वही होंगे जो अभ्यर्थियों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय दिए होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गलत एंट्री को कंप्यूटर द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा और कोई मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन भी नहीं होगा।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘टीआरई 2.0 में ओएमआर शीट पर क्वेश्चन बुकलेट सीरीज पहले से ही प्रिंट होगी। अभ्यर्थियों को इसे नहीं भरना है। इसके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी है। अन्यथा ओएमआर शीट खारिज की जा सकती है।’

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟