BPSC NEW VACANCY 2023: इस साल बीपीएससी में होगी 46 हजार भर्तियां, यहां पढ़ें अब तक की बड़ी अपडेट

BPSC NEW VACANCY 2023

BPSC NEW VACANCY 2023: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से इसी वर्ष 45,892 पदों पर भर्तियां होंगी। कार्रवाई चल रही है।

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि हमने राज्य में दस लाख युवाओं को नौकरी और दस लाख लोगों को रोजगार देने को कहा है, इसके लिए तेजी से काम करें।

बीपीएससी की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को संबोधित

परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। इन कार्यों के लिये सरकार से जो भी मदद की जरूरत है, वह मिलेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को अधिवेशन भवन में बीपीएससी की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

बीपीएससी का दायरा बढ़ेगा, और अधिक पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारियां

उन्होंने कहा कि बीपीएससी को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसके छह में तीन सदस्यों के पद खाली क्यों हैं? उन्होंने निर्देश दिया कि पांच दिनों के अंदर इन पदों को भरें। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि बीपीएससी का दायरा बढ़ेगा, और अधिक पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारियां इसे दी जाएंगी। इसके लिए सदस्यों की संख्या बढ़ानी पड़े तो बढ़ाएं। इसके खाली पदों को भरें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग इस पर भी गौर करे कि मुख्य लिखित परीक्षा में अच्छा करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार में कम अंक कैसे आ जाता है? मुख्यमंत्री ने कहा कि जबसे हमको यहां काम करने का मौका मिला है, अनुभवी और रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों को बीपीएससी की जिम्मेवारी दी है।

आयोग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होती है इस बात की बहुत खुशी है। एक बार पेपर लीक का मामला सामने आया तो उस परीक्षा को कैंसिल करवाकर फिर से शीघ्र परीक्षा ली गई थी।

ये भी पढ़ें FCI Recruitment 2023 : FCI में निकली बंपर भर्ती ! बिना लिखित परीक्षा के ही मिलेगी नौकरी, हर महीने 1 लाख रुपये सैलरी, जल्द करें आवेदन

बीपीएससी की75वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। साथ में हैं वित्त मंत्री विजय चौधरी व आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद।

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का काम ढीला हो रहा है। इसकी समीक्षा करें और देखें कि क्यों ऐसा हो रहा है? जरूरत पड़े तो इसके कार्य भी बीपीएससी को ही सौंपें। -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

राज्य में गड़बड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बीपीएससी के कार्यक्रम के बाद सासाराम और बिहारशरीफ की घटना से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूर कोई-न-कोई इसमें गड़बड़ किया है। ऐसे लोगों पर सख्त सख्त कार्रवाई होगी। हमने अधिकारियों को कहा है कि पता करें कि किसने गड़बड़ किया है? सबके बारे में ठीक से जानकारी लें।

जैसे ही इसके बारे में पता चला तत्काल इसको कंट्रोल किया गया। पहले इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं। मुझे इस तरह की घटना से बहुत तकलीफ हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम में आयोजित कार्यक्रम के रद्द होने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता है। बिहार में विधि-व्यवस्था पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि यहां कोई दिक्कत नहीं है।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन कीजिए

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here