BPSC 67th PT Answer Key Out: BPSC ने 67 वीं PT परीक्षा का Answer Key जारी कर दिया है। इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ है कि परीक्षा के अगले दिन ही Answer Key जारी किया गया हो।
67वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के अन्तर्गत सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा दिनांक 30.09.2022 को राज्य के 38 जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी।
सभी प्रश्नों के औपबंधिक उत्तर (Answer key) जारी
सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ‘A’, ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’ के सभी प्रश्नों के औपबंधिक उत्तर (Answer key) दिनांक 01.10.2022 आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया हैं
किसी भी प्रश्न के उत्तर पर किसी भी तरह की आपत्ति हो, तो वे इस सम्बन्ध में प्रामाणिक स्त्रोत / साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति / सुझाव नीचे दिये गये आपत्ति प्रपत्र में नाम, अनुक्रमांक एवं पता के साथ संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना 800001 को स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं।
लिफाफा पर परीक्षा का नाम अवश्य लिखें
दिनांक 12.10.2022 की संध्या 5.00 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग के पास स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। लिफाफा पर परीक्षा का नाम अवश्य लिखें। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर विचार नहीं किया जायगा ।
BPSC 67th PT Exam Answer Key Released #BPSC67thPrelims pic.twitter.com/LwobpE4fFI
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) October 1, 2022
15 नवंबर तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा
15 नवंबर तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वही दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए स्ट्रांग रूम की लाइव फुटेज दिखाई जा रही है, ताकि सील प्रश्न पत्रों को किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं किया जा सके।
Download Answer Keys Booklet Series A, B, C, D : – CLICK HERE
Important Notice: Invitation of Objection to Answers of 67th Combined (Preliminary) Exam
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here