BPSC 67th Exam: BPSC 67वीं संयुक्त भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ लेकर जाना होगा घोषणा पत्र, यहां से करें डाउनलोड

BPSC 67th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं। (नीचे दिए गए लिंक पर घोषणा पत्र डाउनलोड करें )

एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स

ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन 30 सितंबर 2022 को एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे।

ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर अपना स्पष्ट फोटो लगाएंगे। साथ ही इसे गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट भी करवाना होगा। दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने होंगे।

गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे।

ये भी पढ़ें Bihar LRC Amin Vacancy 2022 : बिहार भूमि राजस्व विभाग में 2500+ पोस्ट पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां जाने कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इन आईडी प्रूफ को लेकर जाना होगा

आईडी प्रूफ यथा – पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में किसी एक की फोटोकॉपी, जो गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड हो, उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से जमा करेंगे। पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखेंगे।

केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।

Download Declaration Form : 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination – Regarding Admit Card and Candidates whose image of Photograph/Signature on the Admit Cards is not proper and Declaration Form (to be filled and submitted by the Candidates).

Download Admit Card – Click Here

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here