BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी तैयार करेगा मॉनिटरिंग एप, छात्र ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे नोट्स, यहां जाने सभी डिटेल्स…

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में कक्षाओं की निगरानी एप से की जाएगी। यूनिवर्सिटी इसकी तैयारी में जुट गया है। एप को तैयार करने की जिम्मेदारी यूएमआईएस को सौंपी गयी है।

UMIS के कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

यूएमआईएस के कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि हमलोग इस दिशा में काम करने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी इस बारे में दिशा-निर्देश दिया है। बताया कि एप बन जाने के बाद यह पता रहेगा कि विवि और कॉलेज में कौन सी कक्षा हो रही है और कौन सी नहीं।

छात्र भी एप से जुड़े रहेंगे

इसके अलावा शिक्षकों के यूनिवर्सिटी आने और कक्षा में जाने का समय भी पता चल सकेगा। शिक्षकों को कक्षा में जाने पर एप से लॉगिंग करना होगा इससे पता चल जायेगा कि उनकी कक्षा शुरू हो गई है। इसके अलावा छात्र भी एप से जुड़े रहेंगे ।

एप के माध्यम से छात्र नोट्स को ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे

एप में सभी विषयों के नोट्स भी दिए जाएंगे। एप के माध्यम से छात्र नोट्स को ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे। छात्रों को भी पता चल सकेगा कि किस पीरियड में किस शिक्षक की कक्षा चल रही है। एप में सभी कॉलेज और पीजी विभागों के शेड्यूल भी दिए जाएंगे।

UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया एप बनाने में एमआईटी के छात्रों और शिक्षकों से भी सहायोग लिया जाएगा। एप के माध्यम से शिक्षकों के लेक्चर को रिकॉर्ड भी किया जाएगा।

BRABU : 10 से 26 अगस्त तक होगी वोकेशनल कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया

इससे छात्रों को कक्षा छूटने पर भी शिक्षकों के लेक्चर की जानकारी मिल जाएगी। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि नियमित कक्षाएं चलाने के लिए उन पर निगरानी रखी जाये।

छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर भी विचार

इसके लिए शिक्षकों के साथ बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगवाई जाये। UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि हमलोग छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर भी विचार कर रहे हैं।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में पूछा गया पार्ट-3 का प्रश्‍न, भड़के छात्र, यहां परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा