बिहार विश्वविद्यालय लंबित परीक्षाएं टालने के मूड में नहीं है। विवि परीक्षा विभाग अगले माह तक 4 परीक्षाओं का शिड्यूल तय करने की योजना बना रहा है। इनमें पीजी के विभिन्न सत्रों की दो परीक्षाएं एवं स्नातक की दो परीक्षाएं ली जाएंगी। मकर सक्रांति के बाद पीजी 2018-20 सत्र के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का प्रोग्राम जारी होगा।
2019-21 सत्र के पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा
इसके बाद 2019-21 सत्र के पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। इस सत्र का परीक्षा फॉर्म भरवाया जा चुका है, लेकिन परीक्षा विभाग परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए एक और मौका देगा।
B. Ed सत्र 2020- 22 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी, 4 प्रतिशत छात्र प्रमोटेड
स्नातक पार्ट वन 2019-22 के सेकंड पार्ट एवं 2020-23 सत्र के फर्स्ट पार्ट की परीक्षा
इस सत्र का चारों सेमेस्टर 2021 में ही पूरे होने चाहिए थे, लेकिन अभी एक ही सेमेस्टर की परीक्षा और रिजल्ट जारी हुए हैं। इसमें काफी संख्या में छात्रों का रिजल्ट रोल नंबर एवं नाम बदलने के कारण पेंडिंग है। परीक्षा विभाग के अनुसार, स्नातक पार्ट वन 2019-22 के सेकंड पार्ट एवं 2020-23 सत्र के फर्स्ट पार्ट की परीक्षा के लिए भी जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरवाने की तैयारी शुरू की जाएगी।
पार्ट वन में ही हैं। छात्रों की मानें तो सेशन लेट होने से कॅरियर पर असर
इन दोनों परीक्षाओं का सेशन दो-दो साल लेट हो चुका है। कोरोना काल में पिछले दो साल में एक सत्र के छात्रों के एक पार्ट की परीक्षा हो सकी है तो 2020 में नामांकित छात्रों की तो दो साल में एक पार्ट भी नहीं निकला है। ये छात्र अब भी पार्ट वन में ही हैं। छात्रों की मानें तो सेशन लेट होने से कॅरियर पर असर पड़ रहा है। ऊपर से मानसिक प्रेशर भी बढ़ गया है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा के ठीक पहले स्थगित हुई सारी कक्षाएं, छात्र चिंतित
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा, सरकार की ओर से अब तक परीक्षा के आयोजन पर रोक नहीं लगाई गई है। विभाग मकर संक्रांति बाद आगे की परीक्षाओं को लेकर प्रोग्राम जारी करेगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here