बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक के दो परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव , यहाँ जाने कौन से है वो परीक्षा केंद्रों

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक अक्टूबर से शुरू हो रही स्नातक की से परीक्षा से पहले दो केंद्रों को कम कर दिया गया है। अब 40 की जगह 38 केंद्रों पर ही स्नातक सत्र 2019-22 प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया

परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एलएनटी कालेज में जीवछ कालेज मोतीपुर व आरसी कालेज सकरा का केंद्र बनाया गया था अब यहां के परीक्षार्थी एलएस कालेज केंद्र पर परीक्षा देंगे। पूर्वी चंपारण के एसआरएपी कालेज बाराचकिया में एमएससजी कालेज अरेराज का केंद्र बनाया गया था, लेकिन अब एमएसएसजी कालेज के छात्र एमएस कालेज मोतिहारी में परीक्षा देंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन केंद्रों के बदल जाने के कारण जारी किया गया एडमिट कार्ड गलत हो गया है। इनके लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here