नवंबर तक खिंच सकती हैं बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, जल्दी जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम , जाने अगले महीने कौन-कौन सी परीक्षाएं होगी शुरू

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नवंबर तक खिंच सकती हैं. 26 अगस्त से बीएड व एमएड के साथ परीक्षा शुरू हो चुकी है. अगले महीने पीजी के साथ ही वोकेशनल व अन्य प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी शुरू होनी है. विवि की ओर से सत्र विलंब होने के कारण लगातार परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी थी, ताकि सितंबर या अक्टूबर के पहले पखवारे तक परीक्षा खत्म हो जाये.

2021 के साथ ही वर्ष 2020 की भी कई परीक्षाएं पेंडिंग हैं. इसमें स्नातक प्रथम वर्ष के दो सत्र की परीक्षा होनी है, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण शेड्यूल बनाने में परेशानी हो रही है. चुनाव आयोग ने कार्यक्रम लंबा कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि चुनाव की तिथि को देखते हुए ही परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. चुनाव के कारण परीक्षा लेने में समय ज्यादा लग सकता है.

पंचायत चुनाव के चलते शेड्यूल बनाने में परेशानी

स्नातक प्रथम वर्ष की दो सत्र की परीक्षाएं हैं पेंडिंग

अगले महीने भरा जायेगा पार्ट वन 2021 का परीक्षा फॉर्म:

तक पार्ट वन की दो सत्र की परीक्षाएं पेंडिंग हैं, पहले वर्ष 2020 की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, पार्ट टू व श्री के साथ पीजी की परीक्षा खत्म होने के बाद सबसे अंत में स्नातक पार्ट वन की 2021 की परीक्षा होगी. हालांकि अभी तक इन छात्रों का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा गया है, परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि समय से परीक्षा कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

अभी परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है

अगले महीने जिन परीक्षाओं के लिए फॉर्म नहीं भरा गया है, उसकी तिथि घोषित कर दी जायेगी. समय से परीक्षा फॉर्म भरवा लिया जायेगा, ताकि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा ली जा सके.

ओएमआर शीट पर होनी है पार्ट वन की परीक्षा

विवि की ओर से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया है. कमेटी ने सत्र 2019-22 व 2020-23 के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के ही होंगे, जिसका मॉडल सेट विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here