BRABU TDC Part 2 Practical Exam Center : बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से नगर निगम चुनाव (म्युनिसिपल इलेक्शन) को देखते हुए स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट – 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। नीचे देखे सेंटर लिस्ट।
कॉलेज को चुनाव कार्य के लिए प्रशासन ने ले लिया
कई कॉलेजों ने कहा था कि उनके कॉलेज को चुनाव कार्य के लिए प्रशासन ने ले लिया है। (अपरिहार्य कारणों से परीक्षा केन्द्रों की सूची संशोधित की गयी है। आग्रह है संशोधित परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व निर्धारित सूचना एवं निर्देशों के आलोक में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन करायें।)
परीक्षा नियंत्रक ने बताया
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि R. N. कॉलेज के छात्रों का केंद्र SNS कॉलेज हाजीपुर किया गया है। MSKB कॉलेज, मुजफ्फरपुर की छात्राओं का केंद्र SNS कॉलेज, मुजफ्फरपुर किया गया है।
MJK कॉलेज, बेतिया के छात्रों का केंद्र RLSY कॉलेज और BBN कॉलेज, बगहा किया गया है। वहीं महिला कॉलेज मोतिहारी का केंद्र SNS कॉलेज मोतिहारी किया गया है।
अपरिहार्य कारणों से परीक्षा केन्द्रों की सूची संशोधित की गयी है। आग्रह है संशोधित परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व निर्धारित सूचना एवं निर्देशों के आलोक में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन करायें। pic.twitter.com/yTvZPrzq8Z
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) September 25, 2022
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here