Bihar Politics Floor Test of Nitish Government Tomorrow : बिहार और नीतीश कुमार की सरकार के लिए 12 फरवरी 2024 का दिन बेहद अहम है। इस दिन एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है।अगर इस दिन नीतीश कुमार की सरकार को बहुमत नहीं मिला तो एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल मचना तय है।
हालांकि आंकड़े यही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की सरकार विश्वास मत जीत लेगी, लेकिन राजद नेताओं के बयान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह दांव खेला जाएगा।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On What’s App Channel – Click Here
विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा है 122 :
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है. शपथ ग्रहण के दिन सीएम नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था। जबकि महागठबंधन के पास 115 विधायक हैं।
एक तरफ एनडीए के पास बहुमत से सिर्फ 6 विधायक ज्यादा हैं तो वहीं महागठबंधन के पास बहुमत से सिर्फ 7 विधायक कम हैं। पूरा खेल इन्हीं 6 और सात विधायकों के बीच चल रहा है। शनिवार को राजधानी पटना में हुई कुछ राजनीतिक गतिविधियों से इस खेल को और बल मिला है।
तेजस्वी के आवास पर रुके राजद विधायक :
शनिवार को पटना में बहुत कुछ हुआ. राजद ने अपने सभी विधायकों को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न आवास पर रोक दिया है।
अब ये सभी विधायक सोमवार 12 फरवरी तक यहीं रहेंगे. शनिवार को तेजस्वी के आवास पर विधायकों की बैठक तीन घंटे तक चली। इसके बाद सभी विधायकों के आवास से कपड़े और अन्य जरूरी सामान इकट्ठा किया गया।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर
जदयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन :
इससे पहले दिन में जेडीयू खेमे में भी काफी कुछ हुआ। नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में जेडीयू के सभी विधायकों को शामिल होना था। नीतीश कुमार को भी आना था और वो आये भी।
लेकिन वहां उसने जो देखा उससे उसे गुस्सा आ गया और कुछ मिनट इंतजार करने के बाद वह बिना कुछ खाए वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि भोज में जेडीयू के कई विधायक शामिल नहीं हुए और इससे नीतीश कुमार नाराज हो गये।
जीतन मांझी से मिले दो विधायक :
इस बीच, बलरामपुर से विधायक महबूब आलम और सीवान के दरौली से विधायक सत्यदेव राम ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद ने मांझी को मनाने के लिए मालेके दो विधायक को दूत बनाकर भेजा है। हालांकि, दोनों विधायकों ने कहा कि हम ऐसी किसी बातचीत में शामिल नहीं हैं. हमारी व्यक्तिगत मुलाकात हुई।
इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने यह भी कहा, ”मेरे लिए सत्ता की कोई कुर्सी मायने नहीं रखती. इतना ही काफी है कि गरीबों, शोषितों और वंचितों के हक और अधिकार की आवाज उठनी चाहिए। उन्होंने कहा कि – ” मैं गरीब जरूर हूं लेकिन सत्ता के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता। HAM मोदी के साथ था, HAM मोदी के साथ है, HAM मोदी के साथ रहेगा.”
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟