ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय ही कॉलेजों का विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी अधिकतम बारह विकल्प भर सकते हैं।
राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बी.एड 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। एक से 12 सितम्बर 2021 तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के साथ महाविद्यालयों का भी चयन करेंगे।
इतनी राशि छात्रों को देनी होगी
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित के लिए 1000 रुपये, बीसी, ईबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। डॉ. अशोक मेहता ने बताया कि 18 सितंबर को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों का नाम जारी कर दिया जाएगा। 19 से 25 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय के लिए स्वीकृति देंगे। 3000 रुपये अंश शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। इसके बाद 22 से 29 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय में जाकर पेपर सत्यापन और नामांकन करा सकेंगे।परीक्षा में एक लाख 12 हजार 146 छात्र सफल.
दो वर्षीय CET B.Ed में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी, यहाँ जाने कब से होगा नामांकन
बीएड की संयुक्त परीक्षा के लिए 1,36,772 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। इसमें 1,17,968 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। बीएड के लिए 1,11,981 अभ्यर्थी व शिक्षा शास्त्री के लिए 165 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल हुए अभ्यर्थियों में 47,757 महिला, 64,383 पुरुष व 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here