Bihar B.E.d CET Exam 2021: राष्ट्र स्तरीय नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के चलते बिहार बीएड परीक्षा तिथि मे स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

Bihar B. Ed CET-B.Ed.-2021 की परीक्षा 11.08.2021 को निर्धारित थी, लेकिन उसी दिन राष्ट्र स्तरीय नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथि पुनर्निधारित हो गई है तथा उनके परीक्षा केन्द्र Bihar B.E.d CET Exam B.Ed. 2021 के परीक्षा केन्द्रों से मेल खा रहे हैं।

बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed. 2021) को दिनांक 11.08.2021 (बुधवार) को स्थगित कर 13.08.2021 (शुक्रवार) को पूर्वाहण 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक होगी। अभ्यर्थी दिनांक 04.08.2021 से अपना प्रवेश पत्र www.bihar-cetbed Inmu.in से डाउनलोड कर सकेंगे। Bihar B.E.d CET Exam

IMG 20210720 162022

राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2021) की तिथि की घोषणा हाे गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने एक बार फिर सीईटी-बीएड 2021 की तिथि जारी की गई है।

13 अगस्त को होगी 1.36 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा, 4 अगस्त को जारी होगा प्रवेश पत्र

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त को 11 से 1 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 अगस्त से वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस परीक्षा में एक लाख 36 हजार 771 छात्र शामिल होंगे। शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कुल 225 उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों में 75524 पुरुष, 61238 महिला और नौ ट्रांसजेंडर हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here