Bihar B.Ed. Admission : बिहार बीएड स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक ले सकते हैं नामांकन, जानें पूरी प्रक्रिया

Bihar B.Ed. OnSpot Admission 2023: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2023- 25 में नामांकन के लिए आन द स्पॉट चरण की प्रक्रिया 20 जून को समाप्त हो गई।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

अब भी 6033 सीटें रिक्त

इसके तहत बिहार के 343 बीएड कालेजों की 37,400 के विरुद्ध 31,367 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद अब भी 6033 सीटें रिक्त रह गई है। इसके लिए आन द स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 22 से लेकर 26 जून तक विस्तारित कर दी गई है।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया

बीएड कालेजों में रिक्त सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए सीईटी- बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा में सफल एवं अपंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए आन द स्पॉट नामांकन प्रक्रिया की तिथि 22 से 26 जून तक बढ़ा दी गई है।

अभ्यर्थी कालेज में जाकर 26 जून तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है

अभ्यर्थी पोर्टल पर रिक्ति को देखकर नामांकन के लिए संबंधित महाविद्यालय से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 21 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर कालेजों में शेष बचे रिक्त सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी कालेज में जाकर 26 जून तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्त सीट देखकर ही कालेजों का चयन करें।

343 बीएड कालेजों की 37,400 सीटों के विरुद्ध 31,367 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी

विश्वविद्यालय व रिक्त सीटों की संख्या

  • मगध विश्वविद्यालय, बोधगया – 2526
  • बीआरए बिहार विश्ववविद्यालय मुजफ्फरपुर- 1014
  • एमएमएच विश्ववविद्यालय, पटना – 929
  • पाटलिपुत्र विश्ववविद्यालय, पटना- 592
  • आर्यभट्ट ज्ञान विश्ववविद्यालय, पटूना- 357
  • वीकेएसयू आरा – 214 टीएमबी विश्ववविद्यालय,
  • भागलपुर- 173 जेपी विश्ववविद्यालय,
  • छपरा- 60 पूर्णियां विश्ववविद्यालय,
  • पूर्णियां – 52
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा – 35
  • मुंगेर विश्ववविद्यालय, मुंगेर – 19 बीएनएमयू,
  • मधेपुरा – 17
  • पटना विश्ववविद्यालय, पटना- 00 केएसडीएसयू,
  • दरभंगा – 45 ( केवल शिक्षा शास्त्री)

नोट : अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर इन विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों में बचे हुए रिक्त सीटों की पूरी सूची देख

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here