बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी सूची के आधार पर पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। चयनित छात्र-छात्राएं आवंटित पीजी विभागों और कालेजों में 31 जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे।
पहली सूची से नामांकन के बाद रिक्त बचे 2400 सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की गई है। इसमें आरक्षित व सामान्य दोनों कोटि में कटआफ में मामूली गिरावट हुई है। इस कारण करीब 10 हजार अभ्यर्थी इस सूची में नहीं आ सके।
अब उन्हें तीसरी सूची के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि, तीसरी सूची में कटआफ कम भी होता है तो नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों का नामांकन पीजी में नहीं हो सकेगा। जूलाजी की छात्रा श्वेता झा ने बताया कि पिछली बार भी कटआफ अधिक में सामान्य कोटि में 1.02 कम हुआ तो बीसी कोटि में कटआफ पहली सूची के समान रह गया। ईबीसी कोटि में एक फीसद कटआफ कम हुआ तो इडब्ल्यूएस कोटि में कोई कमी नहीं हुई।
जूलाजी में सामान्य कोटि में 1.22 तो बीसी कोटि में दशमलव एक फीसद कटआफ कम हुआ। भौतिकी में सामान्य कोटि में 1.13 बीसी कोटि में दशमलव 87 फीसद कमी आई है। गणित में पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद सभी पीजी विभाग और कालेज तीन-चार दिनों के भीतर नामांकन की विषय को बदल सकेंगे। आनलाइन ही यह विकल्प आवेदन वाले लागिन में ही दिखेगा।
आरक्षण कोटि में मामूली कम हुआ कटआफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी सूची से बाहर अगस्त के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी तीसरी सूची
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here