BRABU UG Admission 2023: स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन सोमवार से, कटऑफ लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक और जानें नामांकन प्रक्रिया

BRABU BIHAR UNIVERSITY MUZAFFARPUR

Bihar University UG Admission 1st Merit List : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।

इसके साथ ही सभी विषयों के लिए अधिकतम और न्यूनतम कटऑफ भी जारी की गई है। ( Bihar University UG Admission 1st Merit List 2023 Released)

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

जूलॉजी में गया सबसे अधिक कटऑफ

बता दें Zoology में सबसे अधिक 96.6 फीसदी Cut Off गया है। वहीं, Persian में सबसे कम कटऑफ अंक 56.8 है। पहली मेरिट लिस्ट में कुल 80636 विद्यार्थियों के लिए निकाली गई है। मैरिट सूची के अनुसार, Finance में 95.4 तो Political Science में 92.8 अधिकतम कटऑफ रहा है।

अधिकतर विषयों में 45% तक निम्नतम कटऑफ गया है। LSW में अधकितम और निम्नतम कटऑफ बराबर है। इसमें दोनों में 57.23 कटऑफ है। लिस्ट जाने होने के बाद स्नातक के 30 विषयों में नामांकन लिया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया

सोमवार से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि सभी कॉलेजों को विद्यार्थियों की संख्या के साथ सूची भेजी गई है। यह BRABU UG 1st Merit list विद्यार्थियों के दिए Online Application Form के आधार पर निकाली गई है।

कई बार छात्र Category से लेकर अंक तक गलत अपलोड कर देते हैं। ऐसे में सभी Documents की जांच के बाद ही कॉलेजों को Admission लेने का आदेश दिया गया है। नामांकन के बाद अगर इस तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसके लिए कॉलेज प्रबंधन जवाबदेह होंगे।

इतिहास में 92.6% तो केमेस्ट्री में 89.2% अंक पर दाखिला

स्नातक में नामांकन को लेकर History विषय के लिए सबसे अधिक आवेदन आए थे। इसमें अधिकतम कटऑफ 92.6 गया है, वहीं Minimum में 45 है। Chemistry में Maximum कटऑफ 89.2 और Minimum 45 ही गया है।

RDS कॉलेज के लिए सबसे अधिक आवेदन

बिहार यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों के लिए हुए आवेदनों की संख्या भी जारी की है। मुजफ्फरपुर जिले में आरडीएस कॉलेज में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हैं।

RDS कॉलेज में 2599, LS कॉलेज में 2455, MDDM कॉलेज में 1517, M.S. कॉलेज मोतिहारी में 2795, नीतीश्वर में 1085, आरबीबीएम में 896 आवेदन आए हैं।

पांच विषयों को छोड़ सभी में Cut Off 80 के पार

बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए इस बार पांच विषयों को छोड़ बाकी विषयों में अधिकतम कटऑफ 80 के पार रहा है। Arts General, Administration, Music, Persian & LSW को छोड़ सभी में अधकितम कटऑफ 80 से 96 के बीच है। मैथ में अधिकतम कटऑफ 90.8 और बॉटनी में 93.4 है।

BRABU UG 1st Merit List Link : Click Here

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here