बिहार यूनिवर्सिटी वोकेशनल कोर्स में दाखिला आज से, अधिसूचना जारी, यहाँ जाने कैसे होगा दाखिला

BRABU

बीआरए बिहार विवि में छात्र बुधवार से वोकेशनल कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। दाखिले लेने की अधिसूचना सीसीडीसी प्रो अमिता शर्मा ने मंगलवार को जारी कर दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज इंटर के नंबर या प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले लेंगे। यह कॉलेजों के ऊपर ही छोड़ दिया गया है। दो सितंबर तक वोकेशनल कोर्स में दाखिला लिया जायेगा। कॉलेजों को छह सितंबर तक दाखिले की सूची सीसीडीसी कार्यालय में जमा कर देनी है।

11 हजार छात्रों का दाखिला

13 सितंबर से वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बिहार विवि में 16 बोकेशनल कोर्स में हर वर्ष छात्रों का दाखिला लिया जाता है। ये कोर्स हैं बीबीए. आइएमबी, बीजेएमसी, सीएनडी, इडस्ट्रियल फिस एंड फिसरिज, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, पीजीडीसीए सीआइसी, पीजी डिप्लोमा इन हिन्दी जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन योगा स्टडीज, बॉलिस, एमएससी फिश एंड फिशरिज और एमबीए इन कोर्स में हर वर्ष 11 हजार छात्रों का दाखिला होता है।

स्नातक पार्ट वन में एक लाख 39 हजार आवेदन आए

पार्ट वन की पहली मेघा सूची 23 को बीआरए बिहार विवि में पार्ट वन की पहली मेरिट लिस्ट 23 अगस्त को जारी की जाएगी। इसकी जानकारी विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट वन में एक लाख 39 हजार आवेदन आए हैं। वीसी से आदेश लेकर पहली मेधा सूची जारी कर दी जायेगी। पहली के बाद दूसरी और तीसरी मेघा सूची भी जारी होगी। ऑन स्पार्ट एडमिशन नहीं लिया जायेगा।

13 सितंबर से विभिन्न कोर्सों में कक्षाएं हो जाएंगी शुरू
16 वोकेशनल कोर्स में हर वर्ष लिया जाता है दाखिला

कॉलेज प्रवेश परीक्षा या इंटर के नंबर पर ले सकेंगे दाखिला

● दो सितंबर दाखिले की अंतिम तारीख, छह तक देनी है सूची

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here