BRABU PG Admission 2021: बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (PG) सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए अगले महीने से ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
अबतक कॉलेजों में मार्क्स फाइल और टीआर नहीं भेजा गया
स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम 30 अप्रैल 2022 को ही जारी हो चुका है, लेकिन अबतक कालेजों में मार्क्स फाइल और टीआर नहीं भेजा गया है , इस कारण विद्यार्थियों को Marksheet नहीं मिला है पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करते समय अंकपत्र की कापी अपलोड करना होता है।
10 दिनों में मार्क्स फाइल और TR कॉलेज मे भेजा जाएगा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पेंडिंग परिणाम में सुधार के लिए अबतक जो आवेदन आए थे, उन्हें ठीक कर दिया गया है । मार्क्स फाइल तैयार कर कालेजों को भेजने को लेकर तैयारी है 10 दिनों में कालेजों को मार्क्स फाइल और टेबलेटिंग रजिस्टर (TR) भेजा जाएगा
इन कालेजों में नए सत्र से मिलेगा नामांकन का विकल्प
विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों से मान्यता मिलने के बाद 7 कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में पहली बार PG में नामांकन की स्वीकृति दी गई है यहां 4 विषयों में नामांकन के लिए छात्राओं को विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा Rameshwar Singh कालेज मुजफ्फरपुर, MSKB कालेज मुजफ्फरपुर, LS कालेज मुजफ्फरपुर, Goenka कालेज सीतामढ़ी, RLSY कालेज बेतिया, LND कालेज मोतिहारी महिला कालेज मोतिहारी में नए स्तर से पीजी की पढ़ाई शुरू होगी एलएस कालेज में पहले से पीजी की पढ़ाई हो रही है यहां अंग्रेजी, भूगोल , संस्कृत और भोजपुरी की पढ़ाई शुरू होगी
55 प्रतिशत अंक वाले को संकाय बदलने की छूट
डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि नए कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी इससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी बताया कि इससे पीजी में सीटों की संख्या में भी वृद्धि होगी
डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया
स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं दूसरे विषय से भी पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) लागू होने के कारण विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी
डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार ने बताया कि स्नातक में 55 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र – छात्राओं को ही संकाय बदलने की “छूट मिलेगी । इसके लिए एक आवश्यक शर्त यह भी रखी गई है कि जिन विषयों में Practical जुड़ा है उसमें दाखिला लेने की अनुमति नहीं मिलेगी
इस विषयों में सीटें रिक्त रह जाती हैं सीटें
बता कि विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत व एआइएच जैसे विषयों में सीटें रिक्त रह जाती हैं वहीं जूलाजी, भौतिकी, गणित, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान और कामर्स में विद्यार्थियों की सर्वाधिक रुचि रहती है
बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here