छात्रों को अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए कॉलेजों का मनोविज्ञान विभाग मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाएगा। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश गुप्ता ने कहा कि लंबी अवधि तक लॉकडाउन के बाद कॉलेज में 10 से 15% ही छात्रों की उपस्थिति हो रही है।
छात्रों में अब भी डर का माहौल बना हुआ है। इससे निजात दिलाने के लिए मनोविज्ञान विभाग जल्द ही मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों की टीम बनाई गई है। इसमें डॉ. राजीव कुमार, डॉ. तूलिका सिंह, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. पयोली, कुमारी निधि प्रतिदिन छात्रों की काउंसिलिंग करेंगी। कार्यक्रम के तहत छात्रों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना सिखाया जाएगा।
मानसिक अवसाद से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। योग एवं मेडिटेशन के टिप्स भी बताए जाएंगे। व्यवहार चिकित्सा के तहत छात्रों को हास्य एवं मनोविनोद की कला से भी परिचित कराया जाएगा।
डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं में परीक्षा एवं पढ़ाई संबंधी समस्याओं को लेकर परीक्षा विभाग की टीम भी बनाई गई है, जो छात्रों को परीक्षा संबंधी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कई हेल्पडेस्क जल्द खोल दिए जाएंगे। कॉलेज जल्द ही परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here