कॉलेजों में 60 फीसदी ऑफलाइन व 40 फीसदी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकती है। यूजीसी की ओर से तमाम कॉलेज व विवि को पत्र भेजा है।
UGC उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश में कहा गया विश्वविद्यालय 40 फीसद कोर्स ऑनलाइन और 60 फीसद पढ़ाए ऑफलाइन मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति फैसले के पक्ष में लेकिन संसाधनों के अभाव का है ।
UGC के पत्र में कहा गया है कि कॉलेजों में सभी तरह के कोर्सों में इसे लागू किया जा सकता है। हालांकि, परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। यूजीसी ने इसके लिए विश्वविद्यालयों को यह अधिकार दिया है।
ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर सकती है
यह भी कहा गया है कि अगर विश्वविद्यालयों के पास आधारभूत संरचना है तो ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर सकती है। यूजीसी की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन कोर्स का संचालन स्वयं पोर्टल से किया जाना है।
UGC की ओर से इसको लेकर एक कमेटी बनाई गई है। कोई विवि इसमें सुझाव देना चाहता है तो वो दे सकता है। बता दें कि कोरोना के कारण कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। पिछले साल से इसे शुरू किया गया है। बीच में ऑफलाइन पढ़ाई हुई। पिछले डेढ़ महीने से फिर ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
UGC की उच्च स्तरीय कमेटी ने फिलहाल इसकी सिफारिश
UGC की उच्च स्तरीय कमेटी ने फिलहाल इसकी सिफारिश की है। जिसे सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को रायशुमारी के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की राय आने के बाद इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस ड्राफ्ट में पढ़ाई के साथ परीक्षा भी इसी पैटर्न पर कराने का प्रस्ताव है। यानी परीक्षा भी कोर्स के 40 फीसद हिस्से की आनलाइन होगी, जबकि बाकी कोर्स की परीक्षा ऑफलाइन होगी। आनलाइन परीक्षा के लिए अलग-अलग तरीकों का प्रस्ताव किया गया है, इनमें वाया वाइस (आवाज), ओपन बुक एक्जाम, आनलाइन असेसमेंट आदि जैसे उपाय सुझाए गए हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here