JEE Main 2024 : जेईई मेन के सिलेबस में बदलाव कई टॉपिक हटाए गए लेकिन एडवांस्ड में अब भी शामिल

JEE Main 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के सिलेबस में कुछ बदलाव किया है। फिजिक्स से आठ और केमिस्टी से नौ टॉपिक्स हटाए गए हैं। गणित से भी कुछ टॉपिक्स हटाए गए हैं।

इनमें लीनियर इक्वेशन, बायनोमियल को-एफिशिएंट, बर्नोली ट्रायल्स, बायेनोमियल डिस्ट्रिब्यूशन, स्केलर व वेक्टर ट्रिपल प्रोडक्ट सहित विभिन्न टॉपिक्स हटाए गए हैं। खास बात यह है कि रसायन से हटाए गए नौ टॉपिक्स जेईई एडवांस के सिलेबस में अभी भी शामिल हैं।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

ऐसे में जो छात्र मेन के बाद जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाय करते हैं, उन्हें मेन से हटाए गए टॉपिक्स को एडवांस की तैयारियों के समय पढ़ना पढ़ेगा।

फिजिक्स का सिलेबस मेन व एडवांस के लिए लगभग समान है। ऐसे में छात्रों के लिए अब एनआईटी की राह आसान हो गई है, लेकिन आईआईटी प्रवेश परीक्षा सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: BPSC TRE 2.0 Admit Card: इस दिन जारी होगा बिहार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का एडमिट कार्ड, इस बार करीब 1 लाख कम आवेदन

केमिस्ट्री से ये टॉपिक हटाए गए :

  • स्टेट्स ऑफ मैटर
  • ई ब्लॉक एलिमेटंस्
  • सरफेस केमिस्ट्री
  • थॉमसन एंड रदरफोर्ड एटॉमिक मॉडल्स एंड देयर लिमिटेशंस
  • हाइड्रोजन जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स
  • एनवायरनमेंटल केमिस्ट्री पॉलिमर्स
  • केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ

मैथ्स से इन टॉपिक्स को हटाया :

  • मैथमेटिकल इंडक्शन्स
  • मैथमेटिकल रीजनिंग
  • थ्री डायमेंशनल ज्योमेट्री से कुछ टॉपिक हटाए गए।

फिजिक्स से :

  • कम्युनिकेशन सिस्टम का टॉपिक हटाया गया।
  • एक्सपेरिमेंटल स्किल्स से कुछ टॉपिक हटाए।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है :

एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

ये भी पढ़ें: CTET Application Form Correction 2023: CBSE CTET 2024 के अपने Application Form मे ऐसे करें करेक्शन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟