बिहार विवि में नैक मूल्यांकन के लिए 15 लाख रुपये पास किये गये हैं। शुक्रवार को विवि की फाइनेंस कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि नैक की दूसरी साइकिल में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। इसके अलावा बैठक में रजिस्ट्रार को अपने स्तर से दस हजार रुपये तक खर्च करने का अधिकार दिया गया।
17 अप्रैल को हुई बैठक के एजेंडे
बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि फाइनेंस कमेटी में नौ एजेंडे तय किये गये थे, जिनमें से सभी को पास कर दिया गया। इसमें 17 अप्रैल को हुई बैठक के एजेंडे पर भी मुहर लगायी गयी। बैठक में विवि के गर्ल्स हॉस्टल में काम करने वाले 18 डेली वेजेज कर्मचारियों के भुगतान को भी पास कर दिया गया। रजिस्ट्रार ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि अब से जो बजट तैयार किया जायेगा, वह 40 फीसद डीए के साथ तैयार होगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here