PG Contingency Item: PG विभागों के लिए कंटीजेंसी मद में 1.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वहीं अंगीभूत कॉलेजों के लिए 1.17 करोड़ का PG Contingency Item प्रस्ताव है. हालांकि सदस्यों का कहना था कि पिछले सिंडिकेट और सीनेट की बैठक में भी PG विभागों को 10 हजार रुपये आकस्मिक मद में देने की स्वीकृति मिली थी.
नैक के लिए 11.22 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया
आठ महीने बाद भी यह राशि विभागों को नहीं मिल सकी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम पर 15.30 करोड़, लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर के लिए 5.10 करोड़, नैक के लिए 11.22 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है. सिंडिकेट सदस्यों ने प्रति महीने हेल्थ सेंटर में कर्मियों के भुगतान का मामला उठाया.
छह महीने का एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया गया
कहा कि या तो हेल्थ सेंटर को शुरू किया जाये या उसे बंद कर अनावश्यक खर्च को बचाया जाये. इस पर कुलपति ने कहा कि एक चिकित्सक सप्ताह में तीन दिन यहां सेवा देंगे. स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जायेगा, वहीं इंजीनियरिंग विभाग में कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अभियंता को छह महीने का एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया गया.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here