चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर कोरोना का ग्रहण, विद्यार्थी चिंतित

दरभंगा, चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन को लेकर इंटर पास विद्यार्थी पिछले कई माह से इंतजार में हैं। लेकिन अब तक चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किया गया है।

Four year BEd Integrated Joint Entrance Exam बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स सत्र 2019-23 और 2020-24 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही बाधित । चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं ।

कोर्स में नामांकन प्रक्रिया और संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल केंद्र बनाया गया है। लगातार दूसरी बार मिथिला विवि को राज्य नोडल केंद्र बनाया गया है।

लेकिन अब तक बीएड इंटीग्रेटेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन आमंत्रित नहीं करने को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा सकता है। बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा संबंधित कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बता दें कि बिहार में सिर्फ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के चार बीएड कॉलेजों में कोर्स संचालित है। पिछले साल मिथिला विवि द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए 7781 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रवेश परीक्षा 2020 में कुल 6109 अभ्यर्थी उपस्थित थे। जिसमें 4023 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

कोर्स शुरू होने के बाद अब तक एक भी सत्र की पढ़ाई पूरी नहीं

सूबे में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के चार बीएड कॉलेजों में कोर्स संचालित है। चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स 2019 से उक्त कॉलेजों में संचालित हैं। अब तक सत्र 2019-23 और 2020-24 की परीक्षाएं पूरी नहीं हुई है। कई सेमेस्टरों की परीक्षाएं अब तक पूरी नहीं हुई है। जिस कारण कोर्स के संचालन को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है।

इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी कोर्स में ले सकते नामांकन

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं। नामांकन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, कॉमर्स और आर्टस में 12 वीं में 50 फीसद अंक रहना अनिवार्य है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here