BSEB DElEd Entrance Exam 2024: 30 मार्च से होगी बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किए ये निर्देश

BSEB D.El.Ed Entrance Exam 2024 : बिहार में डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

परीक्षा से एक सप्ताह पहले समिति के पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। बिहार बोर्ड के मुताबिक, राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन के लिए 30 मार्च से अलग-अलग दिनों में दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा होनी है।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया :

परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची और नामांकन, विकल्प लॉकिंग, सीट आवंटन, स्लाइड अप आदि की प्रक्रिया मई-जून में की जाएगी।

नया सत्र जुलाई में शुरू होगा :

नामांकन प्रक्रिया जून के अंत तक समाप्त हो जायेगी। नया सत्र जुलाई में शुरू होगा। समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीटों में से 50 प्रतिशत सीटें विज्ञान और 50 प्रतिशत कला और वाणिज्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी।

उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेगा. यह आरक्षण क्षैतिज आरक्षण के रूप में लागू होगा, लेकिन इस आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने उर्दू विषय के साथ प्लस टू स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत और दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत आरक्षित है।

यूपी बिहार में प्राइमरी टीचर का क्रेज बढ़ गया :

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पद के लिए बीएड पास पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से डी.एल.एड की मांग बढ़ गई है।

बता दें कि बीएड कॉलेजों में पहले की तुलना में कम छात्र एडमिशन ले रहे हैं। क्योंकि यूपी बिहार में प्राइमरी टीचर का क्रेज बढ़ गया है। इसलिए प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए छात्र बीएड की जगह डीएलएड में दाखिला किसी भी कीमत पर लेना चाहते हैं। पहले ही बीएड कर चुके अभ्यर्थी अब पछता रहे हैं।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟