BSEB 12th Exam 2022 : स्ट्रांग रूम में रात 9 बजे तक कॉपियों के आने का होता रहा इंतजार, दो पाली की कॉपी जमा करने को लेकर अफरतफरी मची

BSEB 12th Exam 2022 : कई जिले के स्ट्रांग रूम में रात 9 बजे तक विभिन्न केन्द्र से कॉपियों के आने का इंतजार होता रहा। दो पाली की कॉपी और ओएमआर शीट अलग-अलग जमा करने को लेकर स्ट्रांग रूम में अफरतफरी मची रही। आठ बजे तक कई केन्द्र से जब कॉपियां नहीं पहुंची तो इसे लेकर लगातार अधिकारी से लेकर कर्मी हलकान रहे।

कर्मियों ने कहा कि जाम के कारण आने में देरी हुई

केन्द्रों से इसको लेकर लगातार संपर्क होता रहा। बताया गया कि कॉपी लेकर संबंधित अधिकारी-कर्मी निकल चुके हैं। कॉपी जमा करने में भी जाम का सामना विभिन्न केन्द्रों के कर्मियों को करना पड़ा। कई केन्द्र से नौ बजे के बाद कर्मी कॉपी लेकर जिला स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचे। कर्मियों ने कहा कि जाम के कारण आने में देरी हुई है। कई कर्मियों ने अव्यवस्था का आरोप भी लगाया।

वैशाली जिले के तीन अनुमंडल हाजीपुर, महुआ और महनार में कुल 45 हजार 740 परीक्षार्थी शामिल

परीक्षा में कुल 45 हजार 740 परीक्षार्थी होंगे शामिल होंगे, जिसमें छात्रों की संख्या 22 हजार 942 और छत्राओं कि संख्या 22 हजार 798 है। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जिले के तीन अनुमंडल हाजीपुर, महुआ और महनार में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के लिए केवल हाजीपुर अनुमंडल में 28 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं।

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गई है

वहीं छात्राओं के लिए हाजीपुर में 13, महुआ में 8 एवं महनार में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संचालित होगी। परीक्षा के संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस बल 265, पुलिस पदाधिकारी 85, स्टैटिक्स दंडाधिकारी 102, अतिरिक्त दंडाधिकारी 53, गश्तीदल 15, जोनल दंडाधिकारी 15, सुपर जोनल दंडाधिकारी 08, विशेष दंडाधिकारी 09 की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गई है।

BSEB 12th Exam : बड़ी खबर इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के पहली पाली की परीक्षा में पांच शिक्षक हिरासत में, यहाँ जाने क्या है पूरा मामला

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BSEB 12th EXAM 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा मॉडल केंद्र पर छात्राओं का फूलों से होगा स्वागत