BSEB 12th Exam 2022 : दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में मिलेगा न्यूमेरिकल का विकल्प, बोर्ड परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

BSEB Board 2022 Exam : इंटर परीक्षा में वाणिज्य संकाय एकाउंटेंसी में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में न्यूमेरिकल व थ्योरी दोनों तरह के सवाल रहते हैं। अगर छात्र को न्यूमेरिकल बनाने में परेशानी हो तो वो विकल्प वाले प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। प्रश्न पत्र में न्यूमेरिकल व थ्योरी दोनों ही होंगे। विकल्प रहने से छात्रों को उत्तर देने में आसानी होगी। इस कारण छात्र न्यूमेरिकल या थ्योरी जो भी पढ़े उसे अच्छे से तैयार करें। यह सलाह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वाणिज्य संकाय के शिक्षक प्रो. आरयू सिंह ने इंटर के परीक्षार्थियों को दी।

50 से अधिक का उत्तर ओएमआर पर भरते हैं तो उनका ऊपर से 50 प्रश्न का ही मूल्यांकन होगा

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रो. आरयू सिंह ने कहा कि चूंकि विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या सौ फीसदी रहती है। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर 50 फीसदी सिलेबस भी छात्र पढ़ लेते हैं तो इसका फायदा होगा। प्रश्न नहीं छूटेगा। उन्होंने छात्रों को एनसीईआरटी किताब से तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी से तैयारी करने पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक भी नहीं छूटेगा। अगर छात्र 50 से अधिक का उत्तर ओएमआर पर भरते हैं तो उनका ऊपर से 50 प्रश्न का ही मूल्यांकन होगा। ऐसे में छात्र अधिक उत्तर देने पर अपना समय बर्बाद न करें।

परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

● वस्तुनिष्ठ प्रश्न जितना पूछा जाए उतना ही बनाएं।

● लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर दो लाइन यानी 40 शब्दों में दें।

● दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में न्यूमेरिकल वाले प्रश्न अगर आते हों तो उसे ही बनाएं। इससे आपको पूरे अंक मिलेंगे।

● रिवीजन पर कम से कम 15 मिनट का समय दें।

बिहार बोर्ड ने कॉपियों की बारकोडिंग परीक्षा के अगले दिन तक पूरा करने का निर्देश, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

मुख्य चैप्टर

एकाउंटेंसी
साझेदारी, एडमिशन ऑफ पार्टनर, रिटायरमेंट ऑफ पार्टनर, साझेदारी फार्म का विघटन, अंशों का नियमन, अनुपात विश्लेषण, रोकड़ प्रवाह विवरण, व्यवसाय की प्रवृत्ति।

बिजनेस स्टडीज
नेशन एंड सिग्निफकेंट ऑफ मैनेजमेंट, प्रबंध का सिद्धांत, नियोजन, संगठन, स्टाफिंग, निर्देशन, नियंत्रण, वित्तीय प्रबंध, मार्केटिंग मैनेजमेंट।

एकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज का प्रश्न पत्र पैटर्न
कुल अंक: 100

वस्तुनिष्ठ प्रश्न: सौ प्रश्न रहेगा। इसमें 50 का जवाब देना है। हर प्रश्न एक अंक का होगा।

लघु उत्तरीय प्रश्न: 30 प्रश्न रहेगा। इसमें 15 का उत्तर देना है। हर सवाल दो अंकों के होंगे।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न: आठ प्रश्न रहेगा। इसमें चार का उत्तर देना है। हर सवाल पांच अंक के रहेंगे।

● कॉमर्स संकाय के एकाउंटेंसी और बीएसटी के विशेषज्ञ डॉ.आरयू सिंह ने परीक्षार्थियों को दिये टिप्स

● सात फरवरी को बीएसटी (बिजनेस स्टडीज) और 12 फरवरी को एकाउंटेंसी की होगी परीक्षा

● एनसीईआरटी किताब के चैप्टर से तैयारी करें

● छोटे-छोटे प्रश्नों को पढ़ें। उसका उत्तर लिखने का अभ्यास करें

● हर दिन छह से सात घंटे पढ़ें। इनमें तीन घंटे एकाउंटेसी पर दें

● जो पढ़े उसका लिखकर अभ्यास जरूर करें

BSEB 12th Exam Centre List 2022 : बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा 2022 के परीक्षा केंद्रों की सूची, यहाँ से डाउनलोड करें PDF

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here